अनुज और आकाश ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ किया जिले में टाप

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिले के विभिन्न विद्यालयों में 12वीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:05 PM (IST)
अनुज और आकाश ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ किया जिले में टाप
अनुज और आकाश ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ किया जिले में टाप

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिले के विभिन्न विद्यालयों में 12वीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसमें केंद्रीय विद्यालय के अनुज गा‌र्ग्य और जवाहर नवोदय विद्यालय के आकाश तिवारी ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टाप किया। इस मौके पर मेधावी छात्र-छात्राओं ने मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी।

शुक्रवार को जिले में स्थित केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि, जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार, अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय रुद्रप्रयाग, डा. जैक्सवीन पब्लिक स्कूल गुप्तकाशी, गुरुराम राय पब्लिक स्कूल तिलनी समेत कई विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में कुल 40 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 12 छात्रों का प्रतिशत 90 से अधिक एवं 38 छात्रों का 75 प्रतिशत से अधिक रहा है। विद्यालय में अनुज गा‌र्ग्य ने 97.2 प्रतिशत अंक लाकर टाप किया है। जबकि, आदित्य राणा 96.8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय में कुल 81 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 18 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक आए। विद्यालय में आकाश तिवारी ने 97.2 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गुरुराम राय पब्लिक स्कूल तिलनी में कुल 18 बच्चे बच्चे पंजीकृत थे। इसमें सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। विद्यालय में सत्यम गुप्ता 93 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहे। अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय में कुल 34 बच्चे पंजीकृत थे, जिसमें सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी में पास किया। विद्यालय में प्रवेश भट्ट 95 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे। डा. जैक्सवीन नेशनल पब्लिक स्कूल गुप्तकाशी में 18 पंजीकृत थे। इसमें सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। विद्यालय के पीयूष गोस्वामी ने 91 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं अभिभावकों ने छात्रों के अच्छे परीक्षा परिणाम आने पर बधाई दी। इस दौरान कई स्थानों पर छात्रों ने मिठाइयां भी बांटी।

chat bot
आपका साथी