केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट मेले को लेकर तैयारियां शुरू

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ में रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व मध्य रात्रि से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 09:53 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 09:53 PM (IST)
केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट मेले को लेकर तैयारियां शुरू
केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट मेले को लेकर तैयारियां शुरू

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ में रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व मध्य रात्रि से शुरू होने वाला अन्नकूट मेले को लेकर देवस्थानम बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी है। केदारनाथ में स्थित स्वयंभू लिग पर नए अनाज का भोग एवं श्रृंगार का भक्तजन दर्शन कर भोले बाबा का आशीर्वाद लेते हैं। वहीं, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी समेत कई स्थानों पर भी इसी परंपरा का निर्वहन किया जाता है।

प्रतिवर्ष रक्षाबंधन से एक दिन पहले केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट मेला (भतूज) धूमधाम से मनाए जाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस बार यह तिथि 21 अगस्त को पड़ रही है। मेले में सर्वप्रथम केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी भगवान शिव के स्वयंभू लिग की विशेष पूजा-अर्चना की प्रक्रिया संपन्न करने के पश्चात नए अनाज झंगोरा, चावल, कौंणी आदि के लेप लगाकर स्वयंभू लिग का श्रृंगार करते हैं। इस दौरान भोले बाबा का श्रृंगार का ²श्य अलौकिक होता है, जिसके बाद प्रतिवर्ष भक्त सुबह चार बजे श्रृंगार किए गए भोले बाबा के स्वयंभू लिग के दर्शन करते हैं, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते भक्त भगवान के इस अलौकिक शक्ति के दर्शन नहीं कर पाएंगे। इस वर्ष यात्रा पर रोक भी लगी है, जिससे इस बार भक्त भगवान के दर्शन नहीं कर पाएंगे। इसके बाद भगवान को लगाया गया अनाज के इस लेप को यहां से हटाकर किसी साफ स्थान पर विसर्जित किया जाता है। मंदिर समिति के कर्मचारी मंदिर की सफाई करने के उपरात ही अगले दिन भगवान की नित्य पूजा-अर्चना की जाती है। इस मेले को लेकर देवस्थानम बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मान्यता है कि नए अनाज में पाए जाने वाले विष को भोले बाबा स्वयं ग्रहण करते हैं। इस त्योहार को मनाने की परंपरा है। वहीं, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, घुणेश्वर महादेव एवं कालेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भी अन्नकूट मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही है। यही परंपरा का निर्वहन इन मंदिरों में भी किया जाता है। देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि केदारनाथ में अन्नकूट मेले को लेकर तैयारियां चल रही हैं। मंदिर को सजाने का कार्य भी चल रहा है।

chat bot
आपका साथी