यात्रा मार्ग पर दो सीओ समेत साढ़े चार सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिले के यात

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:35 PM (IST)
यात्रा मार्ग पर दो सीओ समेत साढ़े चार सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती
यात्रा मार्ग पर दो सीओ समेत साढ़े चार सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिले के यात्रा मार्गो पर दो सीओ समेत लगभग साढ़े चार सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही संबंधित प्रभारियों को सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा की गई ताकि यात्रा का सफल संचालन हो सके।

पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीती शनिवार से शुरू चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जनपद में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है। यात्रा मार्ग के लिए दो पुलिस उपाधीक्षक, तीन निरीक्षक, एक निरीक्षक यातायात के साथ ही 18 उप निरीक्षक, पांच महिला उप निरीक्षक, छह उप निरीक्षक विशेष श्रेणी, 107 कांस्टेबल, 40 महिला कांस्टेबल, 65 होमगार्ड, 115 पीआरडी जवान, दो प्लाट्रून पीएसी, चार सब टीम एसडीआरएफ, 12 यातायात पुलिस कार्मिक, चार फायरमैन, दो उपनिरीक्षक अभिसूचना, दो आरक्षी अभिसूचना, एक संचार कार्मिक नियुक्त किए गए हैं। शासन से निर्गत निर्देशों के अनुपालन में जनपद पुलिस के स्तर से बैरियरों व चेकपोस्टों पर आवश्यक पुलिस बल की नियुक्ति की गई। एसपी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जनपदीय सीमा एवं चेक पोस्टों पर सूचना प्रदर्शक फ्लैक्स भी लगाए गए हैं। सोनप्रयाग प्रभारी को सभी होटल व्यवसायी, स्थानीय व्यापार मंडल एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी कर एसओपी के निर्देशों का पालन कराने को कहा गया है। जनपद सीमा पर स्थित सिरोबगड़ बैरियर पर नियुक्त कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यात्रियों के ई-पास को कहा गया है। जनपद पुलिस उपाधीक्षकों की ओर से भी स्थापित किए गए बैरियरों व चेकपोस्टों पर पहुंचकर अधीनस्थ कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताया कि पुलिस आम जनमानस की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।

chat bot
आपका साथी