हाट बष्टी मोटरमार्ग पर बनेगा 28 करोड़ का मोटरपुल

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग पीएमजीएसवाई के तहत हाट बष्टी मोटरमार्ग को जोड़ने के लिए मंदाकिनी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 11:18 PM (IST)
हाट बष्टी मोटरमार्ग पर बनेगा 28 करोड़ का मोटरपुल
हाट बष्टी मोटरमार्ग पर बनेगा 28 करोड़ का मोटरपुल

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: पीएमजीएसवाई के तहत हाट बष्टी मोटरमार्ग को जोड़ने के लिए मंदाकिनी नदी पर लगभग 28 करोड़ के पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है। उक्त पुल के लिए टेंडर प्रक्रिया की औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद शीघ्र निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रदेश में पहली बार संपर्क मार्ग को जोड़ने के लिए डबल लेन पुल निर्माण किया जा रहा है। पुल निर्माण के बाद 24 से अधिक गांवों को आवाजाही की सहूलियत मिलेगी।

अगस्त्यमुनि ब्लाक के अंतर्गत वर्ष 2002 में निर्मित हाट-बष्टी मोटरमार्ग पर पुल निर्माण नहीं हो सका था। पुल न होने से कई बार नालों के उफान पर आने से मोटरमार्ग क्षतिग्रस्त हो जाता था। पिछले लंबे समय से ग्रामीण मोटरमार्ग पर पुल निर्माण की मांग करते आ रहे थे। पूर्व में लोनिवि ने भी पुल निर्माण के लिए कई बार शासन को प्रस्ताव भेजा, लेकिन स्वीकृति नहीं मिल सकी। जिसके बाद पीएमजीएसवाई पिछले वर्ष हाट-बष्टी मोटरमार्ग के लिए 100 मीटर लंबे स्पान पुल का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। जिसके निर्माण के लिए केंद्र से 28.39 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है। यह मोटरपुल हाट बष्टी मोटरमार्ग से गौरीकुंड हाईवे पर मंदाकिनी नदी के ऊपर बनाया जाएगा। संपर्क मार्ग को जोड़ने के लिए प्रदेश में यह पहला डबल लेन पुल होगा। पहले ग्रामीणों को अतिरिक्त दूरी तय करके अपने गंतव्य तक पहुूंचना पड़ता था। पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता विजयपाल नेगी का कहना है कि केंद्र सरकार ने हाट बष्टी पुल निर्माण को स्वीकृति दे दी है। मंदाकिनी नदी पर बनने वाले 100 मीटर लंबे स्पान पुल निर्माण के लिए 28.39 करोड़ की लागत से तैयार होगा।

chat bot
आपका साथी