अगस्त्यमुनि में दो सौ कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: रामकृष्ण मिशन देहरादून के तत्वावधान में कोरोना महामारी के दौर में महत्वपू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 09:22 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 09:22 PM (IST)
अगस्त्यमुनि में दो सौ कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान
अगस्त्यमुनि में दो सौ कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: रामकृष्ण मिशन देहरादून के तत्वावधान में कोरोना महामारी के दौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 200 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। मिशन की ओर से सबको अंगवस्त्र देने के साथ ही प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में आयोजित समारोह में विधायक भरत सिंह चौधरी ने रामकृष्ण मिशन की ओर से विभिन्न आपदाओं में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मिशन ने आपदा से उबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने मिशन के सचिव स्वामी असीमात्मानंद महाराज से जिले में खुलने वाले सैनिक स्कूल में भी मदद का अनुरोध किया। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि कोरोना के दौरान अपनी जान की परवाह न कर दूसरे की सेवा करने वाले कोरोना योद्धा देशसेवा और समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण हैं। रामकृष्ण मिशन देहरादून के सचिव स्वामी असीमात्मानंद महाराज ने बताया कि मिशन का सूत्र वाक्य, 'मानव सेवा ही भगवान की सेवा है'। इसी आधार पर मिशन विभिन्न सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है। कोविड केयर सेंटर की स्थापना के बाद उन्होंने इस कोरोना महामारी को निकट से देखा है और मानव को इससे जूझते हुए देखकर उनके दुख को महसूस किया है। ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करने से हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने कोरोना काल में मिशन का आभार जताया। समारोह में मिशन की ओर से नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के 26 पर्यावरण मित्रों, 17 पीआरडी जवानों तथा 150 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. सीताराम नैथानी, पुलिस सीओ अनिल मनराल, सीएमओ डा. बीके शुक्ला, थानाध्यक्ष जयपाल सिंह नेगी, डा. आबिदा, डा. विशाल वर्मा, डा. कुणाल, डा. मयंक समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी