उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 कार्मिकों को किया सम्मानित

पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह का समापन हो गया है। पोषण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता एवं एएनएम कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 11:38 PM (IST)
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 कार्मिकों को किया सम्मानित
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 कार्मिकों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह का समापन हो गया है। पोषण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता एवं एएनएम कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए उचित पोषण आहार बेहद जरूरी है। पोषण माह के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत आदि विभागों ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हम सब अपने घर, खेत में फलदार पौधे, हरी सब्जी व औषधीय पौधे लगाएं व आस पास के नागरिकों को भी ऐसा करने को प्रेरित करें। ताकि पोषक आहार हमारी दिनचर्या का हिस्सा बने और सभी स्वस्थ रहते हुए देश और समाज की प्रगति में योगदान दे सकें। इसलिए अच्छे स्वास्थ्य और सेहत के लिए संतुलित आहार जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जागरूकता फैलाने और लोगों को पोषण के महत्व को समझाने के लिए शुरू किया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शैली प्रजापति ने कहा कि सितंबर में पोषण माह के अंतर्गत महालक्ष्मी किट, हस्ताक्षर अभियान, मातृवंदन योजना, परियोजनावार लंबित किश्तों का निस्तारण, ग्राम स्तर पर योजना का प्रचार, नवीन पंजीकरण डोर टू डोर कैम्पेन, अन्नप्रासन एवं गोदभराई, अम्मा की रसोई, किशोरियों की बैठक कर हीमोग्लोबिन टेस्ट, एनीमिया परीक्षण आदि कार्यक्रम कराए गए। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी हिमांशु बडोला, जिला शिक्षाधिकारी एलएस दानू, जिला पंचायत राज अधिकारी आरएस असवाल, एसीएमओ. डॉ. आशुतोष, सुपरवाइजर देवेश्वरी कुंवर, हंसा ठुगना, मीनाक्षी सिंह, सुधा बंगवाल, कृष्णा कैन्तुरा सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी