1140 में से 155 युवाओं का प्रशिक्षण को चयन

रुद्रप्रयाग यूथ फाउंडेशन की ओर से जिले के विभिन्न स्थानों पर सेना में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:12 AM (IST)
1140 में से 155 युवाओं का प्रशिक्षण को चयन
1140 में से 155 युवाओं का प्रशिक्षण को चयन

रुद्रप्रयाग : यूथ फाउंडेशन की ओर से जिले के विभिन्न स्थानों पर सेना में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए चयन शिविर आयोजित किया गया। इसमें कुल 1140 युवाओं में से 155 का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया। चयनित युवाओं को अगस्त्यमुनि में जनवरी से तीन माह का निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यूथ फाउंडेशन की ओर से जिले के मनसूना, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, बसुकेदार, जखोली, चोपता, जखतोली, नागरासू, चोपड़ा और कांडई में चयन शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं के दस्तावेज, मापदंड और मेडिकल के उपरांत 155 युवाओं का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया। यूथ फाउंडेशन के प्रशिक्षक यशवंत रावत ने बताया कि चयनित युवाओं को तीन माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि शिविर में युवाओं को सेना में भर्ती के योग्य बनाया जाता है। (संस)

chat bot
आपका साथी