मुनस्यारी को क्लीन एंड ग्रीन बनाएंगे घर वापस लौटे युवा

पिथौरागढ़ में मुनस्यारी को क्लीन एंड ग्रीन बनाने के लिए युवाओं ने पहल कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 05:09 AM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 05:09 AM (IST)
मुनस्यारी को क्लीन एंड ग्रीन बनाएंगे घर वापस लौटे युवा
मुनस्यारी को क्लीन एंड ग्रीन बनाएंगे घर वापस लौटे युवा

मुनस्यारी, जेएनएन : प्रदेश की हिमनगरी मुनस्यारी को क्लीन एंड ग्रीन बनाने के लिए युवाओं ने पहल कर दी है। कोविड-काल में विभिन्न महानगरों से वापस लौटे युवा इन दिनों सफाई अभियान में जुटे हैं।

वापस लौटे युवाओं ने धर्मेद्र सिंह की अगुवाई में दिलताल से आइटीबीपी बैंड तक सफाई अभियान चलाया। इस दौरान युवाओं ने कई कुंतल कूड़ा एकत्र कर उसका निस्तारण किया। युवाओं ने कहा कि सफाई अभियान चलाने के बाद हिमनगरी में खाली पड़ी जगहों पर पौधारोपण किया जाएगा। युवाओं ने लोगों ने अपील की है कि वे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के मानकों का पालन कर गीले और सूखे कूड़े का अलग-अलग निस्तारण करें। कूड़े को निर्धारित स्थलों पर ही डाले, जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों की नजर में हिमनगरी की एक अलग छवि बन सके। इसका लाभ स्थानीय लोगों को ही मिलेगा।

chat bot
आपका साथी