प्रशिक्षण के अंतिम दिन युवाओं ने की घाट से चमगाड़ तक पांच किमी रिवर राफ्टिंग

कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से आयोजित रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 05:00 AM (IST)
प्रशिक्षण के अंतिम दिन युवाओं ने की घाट से चमगाड़ तक पांच किमी रिवर राफ्टिंग
प्रशिक्षण के अंतिम दिन युवाओं ने की घाट से चमगाड़ तक पांच किमी रिवर राफ्टिंग

पिथौरागढ़, जेएनएन : उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा प्रायोजित व कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आठ दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। प्रशिक्षण के तहत 16 छात्र-छात्राओं को सरयू नदी में राफ्टिंग की बारीकियां सिखाई गईं। साथ ही उन्हें आपदा प्रबंधन की भी जानकारी दी गई।

विश्व पर्यटन दिवस से शुरू हुए आठ दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन युवाओं ने घाट स्थित सरयू नदी से चमगाड़ तक पांच किमी रिवर रन किया। रिवर गाइड राजेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के दौरान रिवर रेस्क्यू, तैराकी के साथ आपदा प्रबंधन के भी गुर सिखाए गए। प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि सरयू नदी में प्रशिक्षण खासा रोमांचक रहा। प्रशिक्षण से आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी हुई है। इससे पूर्व प्रात: प्रशिक्षणार्थियों ने स्थानीय पर्यटक आवास गृह से चंडिका मंदिर तक बने ट्रेकिंग रू ट पर स्वच्छता अभियान चलाया। सामाजिक कार्यकर्ता नंदा बिष्ट ने स्वच्छता दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इधर, पर्यटक आवास गृह प्रबंधक दिनेश गुरू रानी ने बताया किआगे राफ्टिंग के शौकिनों को निगम दरों पर घाट से पंचेश्वर तक राफ्टिंग कराई जाएगी। इसके लिए इच्छुक युवा निगम कार्यालय में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। प्रशिक्षण राजेंद्र सिंह, पदम सिंह, वेद प्रकाश भट्ट, विनोद धामी द्वारा दिया गया।

chat bot
आपका साथी