यूथ कांग्रेस व एनएसयूआइ के आंदोलन को मिला व्यापारियों का समर्थन

महाविद्यालय बलुवाकोट की समस्याओं को लेकर चल रहे यूकां व एनएसयूआइ का व्यापारियों का समर्थन मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 10:21 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 10:21 PM (IST)
यूथ कांग्रेस व एनएसयूआइ के आंदोलन को मिला व्यापारियों का समर्थन
यूथ कांग्रेस व एनएसयूआइ के आंदोलन को मिला व्यापारियों का समर्थन

पिथौरागढ़, जेएनएन : सीमांत क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट की विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलनरत यूथ कांग्रेस व एनएसयूआइ को स्थानीय व्यापारियों व आम जनता का भी समर्थन मिल रहा है। कार्यकर्ताओं ने मांगें पूरी होने के बाद ही आंदोलन वापस लेने का एलान किया है।

मंगलवार को यूथ कांग्रेस जिला महासचिव पंकज मेहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राओं ने बलुवाकोट बाजार में आंदोलन के समर्थन को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान पूर्व प्रधान पार्वती देवी, जयंती चंद, वरिष्ठ व्यापारियों व आम जनता ने हस्ताक्षर कर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इस बीच कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रतिनिधि के रू प में महाविद्यालय पहुंचे प्रो. विजय पांडेय के समक्ष कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय की विभिन्न समस्याएं रखीं। प्रो. पांडेय ने समस्याओं के निराकरण के लिए कुलपति के समक्ष यह मामला रखने का आश्वासन दिया। मेहरा ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाएंगी, आंदोलन जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी