युवाओं ने फूंका पुलिस प्रशासन का पुतला

छात्र नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने से खिन्न युवाओं ने गुरुवार को पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 05:10 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:15 AM (IST)
युवाओं ने फूंका पुलिस प्रशासन का पुतला
युवाओं ने फूंका पुलिस प्रशासन का पुतला

पिथौरागढ़, जेएनएन: छात्र नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने से खिन्न युवाओं ने गुरुवार को पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका। युवाओं ने मामले की जांच नहीं कराए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्रदर्शन करते हुए युवाओं ने कहा कि छात्र नेता दीपक लोहिया तीन अगस्त को दो पक्षों के विवाद में समझौता वार्ता को लेकर थाने गए थे। पुलिस ने जबरन उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा दिया। इस मामले को लेकर वे पुलिस अधीक्षक के पास भी गए, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। एक सप्ताह पूर्व उन्होंने जिलाधिकारी के सामने मामला रखा और जांच की मांग की। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। युवाओं ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। युवाओं ने नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका। पुतला फूंकने वालों में दिनेश बिष्ट, आशीष शर्मा, रोहित लोहिया, किशोर धामी, भूपेश बिष्ट, हरीश धामी, रोहित, अभिषेक, मनोज, संदीप, ग्राम प्रधान देव कोहली, नवीन, सौरभ, कविंद्र आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी