धरना स्थल पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर जलाई अखंड ज्योति

डीडीहाट जिले की मांग को लेकर चल रहे आमरण अनशन को क्षेत्र के बुजुर्गाे महिलाओं का पूर्ण समर्थन मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 10:49 PM (IST)
धरना स्थल पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर जलाई अखंड ज्योति
धरना स्थल पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर जलाई अखंड ज्योति

संवाद सूत्र, डीडीहाट: डीडीहाट जिले की मांग को लेकर चल रहे आमरण अनशन को क्षेत्र के बुजुर्गाें, महिलाओं, युवाओं सभी का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। गुरुवार को नवरात्र के पहले दिन बड़ी संख्या में आंदोलन स्थल में पहुंचकर महिलाओं ने अनशनकारियों के समर्थन में धरना देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान अनशन स्थल के निकट ही मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना कर अखंड ज्योति जलाई गई।

जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारी शेर सिंह साही व पूरन सिंह बोरा के स्वास्थ्य में गिरावट आने लगी है। राज्य आंदोलनकारी शेर सिंह साही का वजन दो किलो से अधिक गिर गया है। वहीं, पूरन बोरा के वजन में भी कमी आने लगी है। बावजूद इसके दोनों अनशनकारियों ने आमरण अनशन जारी रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान प्रथम नवरात्र के शुभ अवसर पर अनशन स्थल में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई और अखंड ज्योति जलाकर पूजा-अर्चना की गई। आंदोलनकारियों ने कहा कि अब यह अखंड ज्योति डीडीहाट जिले के अस्तित्व में आने तक जली रहेगी। इस मौके पर मोदी केयर बिजनेस टीम की महिलाओं ने आशा वर्कर्स के साथ आमरण अनशन में पहुंचकर समर्थन में धरना दिया। मोदी केयर बिजनेस महिला संगठन की सदस्य ज्योति कन्याल ने कहा कि डीडीहाट जिले को लेकर अब आर या पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। शीघ्र ही महिलाएं भी आमरण अनशन में बैठेंगी। इस मौके पर धरना स्थल में ही भजन-कीर्तनों का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने मां दुर्गा के भजन गाकर सरकार से शीघ्र डीडीहाट जिला बनाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी