स्लाटर हाउस में 15 लाख का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगा

सीमांत नगर स्थित निर्माणाधीन स्लाटर हाउस में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 06:14 AM (IST)
स्लाटर हाउस में 15 लाख का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगा
स्लाटर हाउस में 15 लाख का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगा

संवाद सूत्र, धारचूला : सीमांत नगर स्थित निर्माणाधीन स्लाटर हाउस में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कर लिया गया है। इस प्लांट के लग जाने से स्लाटर हाउस में साफ-सफाई की कोई समस्या नहीं रहेगी। लोगों को साफ-सुथरा मांस उपलब्ध हो सकेगा।

धारचूला नगर में स्लाटर हाउस का निर्माण कराया जा रहा है। साफ-सफाई व्यवस्था के लिए नगर पालिका ने स्लाटर हाउस में 15 लाख की लागत का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया है, जिसका कार्य सोमवार को पूरा हो गया। पालिकाध्यक्ष राजेश्वरी देवी ने ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने के बाद बताया कि प्लांट 24 घंटे में 15 हजार लीटर दूषित पानी की सफाई करेगा। इससे स्लाटर हाउस में रक्त कण जमने की समस्या नहीं रहेगी और लोगों को साफ-सुथरा मांस उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्लांट लग जाने से नमामि गंगे योजना को भी बल मिलेगा। पालिका के अधिशासी अधिकारी पीएस बोरा ने बताया कि स्लाटर हाउस जल्द ही शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर अवर अभियंता कैलाश जोशी, सभासद विरेंद्र गब्र्याल, सरदार हरिचरण सिंह, वीरेंद्र धामी, धर्मवीर, हरसिंह सामंत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी