कोरोना से स्वस्थ हुए वारियर्स ने वाकाथन में दिखाया दमखम

कोरोना से स्वस्थ हुए वारियर्स के लिए आयोजित दस दिवसीय वाकाथन का शनिवार को समापन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:29 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:29 PM (IST)
कोरोना से स्वस्थ हुए वारियर्स ने वाकाथन में दिखाया दमखम
कोरोना से स्वस्थ हुए वारियर्स ने वाकाथन में दिखाया दमखम

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: कोरोना से स्वस्थ हुए वारियर्स के लिए आयोजित दस दिवसीय वाकाथन का शनिवार को समापन हुआ। जिलाधिकारी डा.विजय कुमार जोगदंडे ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

स्थानीय स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता के अंतिम दिन लंबी कूद प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में मनोज सिंह प्रथम, दीपक पांडे द्वितीय और बसंत सिंह तृतीय स्थान पर रहे। दस दिवसीय आयोजन में फुटबाल, क्रिकेट, शाटपुट, हैंडबाल, वालीबाल आदि प्रतियोगिता कराई गई।

जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने प्रतियोगिता का समापन करते हुए कहा कि कोरोना से जीतकर खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। लोगों को पूरी सतर्कता के साथ अपने कार्यों को अंजाम देना होगा। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, शारीरिक दूरी के मानकों का पालन करने और बार-बार हाथ धोने के मानकों का पालन करने को कहा। समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह लुंठी, महासचिव ललित पंत सहित तमाम लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी ने किया।

chat bot
आपका साथी