अधिकारियों के आश्वासन पर भी नहीं माने ग्रामीण

विकासखंड मूनाकोट के बेलतड़ी में सड़क की मांग को लेकर आंदोलनरत ग्रामीण अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी नहीं माने।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:48 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:48 PM (IST)
अधिकारियों के आश्वासन पर भी नहीं माने ग्रामीण
अधिकारियों के आश्वासन पर भी नहीं माने ग्रामीण

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: विकासखंड मूनाकोट के बेलतड़ी में सड़क की मांग को लेकर आंदोलनरत ग्रामीण अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी धरने पर डटे रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा। चौथे दिन पूर्व सैनिक संगठन ने ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए समर्थन में धरना दिया और शहीद के गांव में आज तक सड़क नहीं पहुंचने पर आश्चर्य जताया।

मंगलवार को लोनिवि के कार्यदायी संस्था के दो अधिकारी बेलतड़ी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को शीघ्र सड़क निर्माण का आश्वासन दिया, मगर ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी। ग्रामीणों ने कहा कि अब वह किसी भी तरह के आश्वासनों में नहीं आने वाले हैं। गांव तक सड़क पहुंचने के बाद ही आंदोलन वापस लिया जाएगा। इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आंदोलन स्थल में पहुंचकर समर्थन में धरना दिया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि सरकार शहीदों के सम्मान की बात तो खूब करती है, मगर वर्ष 1965 में भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए इस गांव के लांस नायक नंद किशोर भट्ट के गांव तक आज तक सड़क न पहुंच पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व सैनिकों ने शासन-प्रशासन से शहीद नंद किशोर भट्ट के नाम पर इस सड़क को बनाने की मांग की। इससे पूर्व धरना स्थल पर ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार, लोनिवि व कार्यदायी संस्था का पुतला फूंककर नारेबाजी की। इस मौके पर तारा दत्त भट्ट, श्याम दत्त भट्ट, जीवानंद भट्ट, कृपाराम भट्ट, गोपाल दत्त, रेवाधर भट्ट, सुभाष चंद्र, मोती राम, विशन दत्त, चंद्र बल्लभ, होशियार सिंह, गोविंद सिंह, विक्रम सिंह, जमन सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी