डीडीहाट जिले की मांग को लेकर 71 ग्राम सभाओं के ग्रामीण भरेंगे हुंकार

घोषित जिला डीडीहाट को अस्तित्व में लाने के लिए अब समूचा डीडीहाट आंदोलन में कूदने को तैयार हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:44 PM (IST)
डीडीहाट जिले की मांग को लेकर 71 ग्राम सभाओं के ग्रामीण भरेंगे हुंकार
डीडीहाट जिले की मांग को लेकर 71 ग्राम सभाओं के ग्रामीण भरेंगे हुंकार

संवाद सूत्र, डीडीहाट: घोषित जिला डीडीहाट को अस्तित्व में लाने के लिए अब समूचा डीडीहाट आंदोलन में कूदने को तैयार हो गया है। जिला जिला बनाओ संघर्ष समिति के आगामी एक अक्टूबर से प्रस्तावित आमरण अनशन को 71 ग्राम सभाओं का समर्थन मिल गया है। समिति की ओर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। समिति ने डीडीहाट जिले को लेकर इस बार आर या पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है।

बुधवार को स्थानीय रामलीला मैदान में हुई जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक में 71 ग्राम सभाओं के ग्रामीणों ने पहुंचकर आंदोलन को पुरजोर समर्थन देने की बात कही। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष महेश कन्याल की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि डीडीहाट जिले को लेकर क्षेत्र की जनता को लगातार छला जा रहा है, मगर अब क्षेत्रवासी किसी भी तरह के झूठे आश्वासन में नहीं आने वाले हैं। एक अक्टूबर से होने वाले आमरण अनशन में ना किसी व्यापारियों की दुकानें बंद होंगी, ना वाहन रोके जाएंगे, ना टैक्सी, ना स्कूल-कॉलेज बंद होंगे, ना शराब की दुकानों को बंद किया जाएगा। आंदोलन शांतिपूर्वक पूरे अनुशासन के साथ किया जाएगा। इस दौरान 71 ग्राम सभाओं से पहुंचे प्रतिनिधियों ने डीडीहाट जिला बनाओ की इस मुहिम में भाग लेने व पूरे गांव में जागरू कता कार्यक्रम चलाने का संकल्प लिया। आमरण अनशन में प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र पहुंचे लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। प्रत्येक गांव अलग-अलग दिन आकर आमरण अनशन को समर्थन देंगे। बैठक में संरक्षक कुंडल सिंह कन्याल, कमेटी उपसचिव राजेंद्र बोरा, संगठन मंत्री शेर सिंह शाही, सदस्य संजू पंत, प्रमोद दिगारी, बुजुर्ग पूर्व आंदोलनकारी मोहन सिंह मर्तोलिया, बीबीएस कन्याल, कुंदन लोहिया, दीपक कन्याल, गिरीश कन्याल, बलवंत मेहरा, कमल सिंह चुफाल, धीरज जिमवाल, हरीश कन्याल, मंजू देवी, शंकर सिंह, दीपक खड़ायत, सुनील प्रसाद, हयात सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी