टिप टॉप वल्चर, एफबीसी कस्तूरा, ड्रीम ईगल्स व पीएनएफ बुल्स ने जीत मैच

जिला बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में स्व. प्रकाश पंत मेमोरियल का दूसरा दिन।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:19 AM (IST)
टिप टॉप वल्चर, एफबीसी कस्तूरा, ड्रीम ईगल्स व पीएनएफ बुल्स ने जीत मैच
टिप टॉप वल्चर, एफबीसी कस्तूरा, ड्रीम ईगल्स व पीएनएफ बुल्स ने जीत मैच

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : जिला बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में स्व. प्रकाश पंत मेमोरियल बॉस्केटबॉल लीग जारी है। चार दिवसीय प्रतियोगिता में दूसरे दिन चार मुकाबले खेले गए। जिसमें टिप टॉप वल्चर, एफबीसी कस्तूरा, ड्रीम ईगल्स व पीएनएफ बुल्स ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

एलएसएम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बॉस्केटबॉल कोर्ट में चल रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहला मैच टिप टॉप वल्चर व पिथौरागढ़ बार के मध्य खेला गया। संघषपूर्ण मुकाबले में टिप टॉप वल्चर 64-60 से विजयी रही। दूसरा मैच एफबीसी कस्तूरा व शिवम ग्रिजलीस के मध्य खेला गया। जिसमें एफबीसी कस्तूरा ने 92-80 से बाजी मारी। तीसरा मैच ड्रीम ईगल्स व पिथौरागढ़ बार के मध्य खेला गया। जिसमें ड्रीम ईगल्स ने 92-64 से मुकाबला अपने नाम किया। चौथा मुकाबला पीएनएफ बुल्स व टिप टॉप वल्चर्स के मध्य खेला गया। जिसमें पीएनएफ बुल्स 77-60 से विजयी रही। इससे पूर्व दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी कुंदन कुमार व विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुकाबले में हरीश दिगारी, प्रवीण रावल, मदन शाही, सुभाष पांडेय, शुभम चौहान, केशर सिंह ऑफिशियल की भूमिका में रहे। हरीश सिंह, योगेश कुमार व सूरज सिंह स्कोरर ने भूमिका निभाई। इस मौके पर जिला बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश महर, उपाध्यक्ष पंकज पांडे समेत तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी