चीन सीमा को जोड़ने वाली सामरिक महत्व की तीन सड़कें बंद

चीन सीमा को जोड़ने वाली तीन सामरिक महत्व की सड़कों सहित जिले में 23 सड़कें बाधित है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:40 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:35 AM (IST)
चीन सीमा को जोड़ने वाली सामरिक महत्व की तीन सड़कें बंद
चीन सीमा को जोड़ने वाली सामरिक महत्व की तीन सड़कें बंद

पिथौरागढृ/बरम, जेएनएन : चीन सीमा को जोड़ने वाली तीन सामरिक महत्व की सड़कों सहित जिले में 23 मोटर मार्ग बंद हैं। जौलजीबी-मदकोट- मुनस्यारी मार्ग आठवें दिन भी बंद रहने से छोरीबगड़ से मदकोट के गांवों में जरूरी वस्तुओं का अभाव हो चुका है। अलबत्ता आठ दिन से मवानी -दवानी से धामीगांव के भ्यूला तक बंद आठ किमी पैदल मार्ग पर तीन किमी खोल दिया गया है।

चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट-लिपुलेख, तवाघाट-तिदांग और मुनस्यारी मिलम मार्ग बंद हैं। चीन सीमा से लगे तीन दर्जन गांव अलग-थलग पड़े हैं। तवाघाट- सोबला-तिदांग मार्ग सोबला से आगे खुला है, परंतु तवाघाट से सोबला के बीच तवाघाट से छिरकिला के बीच विगत बीस दिनों से बंद है। तवाघाट-गर्बाधार-लिपुलेख मार्ग दस दिनों से बंद है। गस्कू के पास लगातार चट्टान खिसक रही है। मुनस्यारी-मिलम मार्ग को बंद हुए सत्रह दिन हो चुके हैं। जिले भर में 23 सड़कें बंद हैं। जिसमें अधिकांश सड़कें आपदा प्रभावित क्षेत्र की हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्र में बंद तेइस सड़कों में अधिकांश सड़कें पीएमजीएसवाइ के अंडर हैं। इधर अब बंगापानी के आपदा प्रभावित क्षेत्र में लोनिवि पैदल मार्ग खोलने में जुटी है। मवानी दवानी की ग्राम प्रधान मुन्नी देवी ने बताया कि लोनिवि अस्कोट द्वारा मार्ग खोलने के लिए चालीस मजदूर लगाए हैं। आठ किमी पैदल मार्ग पर तीन किमी मार्ग खोला गया है। ======= पैदल मार्गों से राहत सामग्री लेकर पहुंचे सदस्य बरम : आपदा प्रभावित गांवों में अभी तक पैदल मार्ग नहीं खुल सके हैं। गांवों में अभाव की स्थिति बनी हुई है। कनार के बीडीसी सदस्य महेंद्र बुदियाल अपने सहयोगियों के साथ गांवों तक आपदा राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। ====== बांसबगड़ क्षेत्र में भाजपा भी राहत कार्य में जुटी नाचनी : राज्य मंत्री शमशेर सत्याल, केएमवीएन अध्यक्ष केदार जोशी, जिलाध्यक्ष भाजपा विरेंद्र वल्दिया, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेंद्र लुंठी सहित भाजपा नेता और भाजपा तल्ला मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आपदा प्रभावित बांसबगड़ पहुंच चुके हैं। जहां पर आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी ग‌र्इ्र। इस मौके पर संबंधित विभागों के अभियंताओं को सरकार के निर्देशों के तहत अविलंब पुर्ननिर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा गया । जिलाध्यक्ष विरेंद्र वल्दिया ने बताया कि सरकार के निर्देश के तहत पटवारियों को क्षति का आंकलन कर जल्दी रिपोर्ट भेजनी है ताकि क्षति की पूर्ति की जा सके।

chat bot
आपका साथी