पिथौरागढ़ में कोरोना से तीन और मरीजों ने तोड़ा दम, 138 नए मामले सामने आए

पिथौरागढ़ जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:38 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:38 PM (IST)
पिथौरागढ़ में कोरोना से तीन और मरीजों ने तोड़ा दम, 138 नए मामले सामने आए
पिथौरागढ़ में कोरोना से तीन और मरीजों ने तोड़ा दम, 138 नए मामले सामने आए

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: सीमांत जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को जिले में कोरोना के 138 नए मामले सामने आए। वहीं तीन व्यक्तियों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक मरीज का स्वास्थ्य अधिक खराब होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। हालांकि राहत की बात यह है कि 107 कोरोना के मरीजों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते रात्रि जिला चिकित्सालय में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई। दो संक्रमितों ने मंगलवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में गंगोलीहाट, नारायण नगर व विण क्षेत्र के हैं। मृतकों की उम्र 54, 56 व 60 वर्ष बताई जा रही है। इसके अलावा मंगलवार को 138 नए कोरोना संक्रमित मिले। जिसमें आरटीपीसीआर में 87, एंटीजन 30 व ट्रूनेट में 21 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। जिले में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 105 पहुंच चुका है। कोरोना की दूसरी लहर में विगत 26 दिनों में 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 1513 पहुंच चुकी है। =========== तीन और कंटेनमेंट जोन बने सीमांत जिले में गांवों में तेजी से कोरोना पांव पसार रहा है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते मंगलवार को तीन और नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिसमें जिला मुख्यालय से लगे आठगांव शिलिंग, कासनी व भटेड़ी शामिल हैं। आठगांव शिलिंग क्षेत्रांतर्गत स्थानीय बाजार, महरखोला, कुमालगांव, देवदार, कणाकोट तोक कंटेंनमेंट बनाए गए हैं। जिले में अब कंटेंनमेंट 21 बन चुके हैं। -======== तहसील क्षेत्र में भी शुरू हुआ 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण जिला मुख्यालय के बाद अन्य तहसीलों में भी 18 से अधिक उम्र का टीकाकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को गंगोलीहाट, डीडीहाट, बेरीनाग, कनालीछीना आदि क्षेत्रों में 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण कार्य श़रू किया गया। टीकाकरण कार्य शुरू होने पर इन क्षेत्र के लोगों को खासी राहत मिली है।

chat bot
आपका साथी