सड़क निर्माण में रेत की जगह डाली जा रही मलबे की मिट्टी

संवाद सहयोगी पिथौरागढ़ जिले में बन रही सड़कों में गुणवत्ताहीन सामग्री के उपयोग का सिलसिला थ्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 10:22 PM (IST)
सड़क निर्माण में रेत की जगह डाली जा रही मलबे की मिट्टी
सड़क निर्माण में रेत की जगह डाली जा रही मलबे की मिट्टी

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: जिले में बन रही सड़कों में गुणवत्ताहीन सामग्री के उपयोग का सिलसिला थम नहीं रहा है। सड़क निर्माण में रेत की जगह मिट्टी डाली जा रही हैं। आम जनता की शिकायतों को अधिकारी सुन नहीं रहे हैं।

सीमांत तहसील मुनस्यारी के अंतर्गत बन रही धारखेत- गैला तोमिक सड़क पर रेत की जगह किनारे में जमा मलबे की मिट्टी डाली जा रही है। 28 किमी. लंबी इस सड़क का निर्माण पीएमजीएसवाई के माध्यम से हो रहा है। क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण इस सड़क में रेत की जगह मिट्टी डाले जाने से इसकी गुणवत्ता को लेकर क्षेत्र के लोग सवाल उठा रहे हैं। एनएसयूआइ के ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम दानू ने कहा कि पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को इस मनमानी से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर इस मनमानी को रोके जाने और अब तक हुए निर्माण की तकनीकी जांच कराए जाने की मांग की है। दानू ने कहा है कि एक सप्ताह के भीतर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन के कार्यकर्ता कलक्ट्रेट परिसर के सम्मुख धरने पर बैठेंगे।

chat bot
आपका साथी