नवरात्र के लिए सजे पिथौरागढ़ जिले भर के मंदिर

पिथौरागढ़ जिले में नवरात्र पर्व के लिए मंदिर सज गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 10:10 PM (IST)
नवरात्र के लिए सजे पिथौरागढ़ जिले भर के मंदिर
नवरात्र के लिए सजे पिथौरागढ़ जिले भर के मंदिर

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: नवरात्र पर्व के लिए जिले भर के मंदिर सज गए हैं। आज से अगले नौ दिनों तक मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। मंदिर कमेटियों ने हवन, भजन-कीर्तन और भंडारे के इंतजाम किए हुए हैं।

सीमांत जिले पिथौरागढ़ के चंडिका घाट, चंडिका मढ़धूरा, गुरना मंदिर, कामख्या मंदिर, उल्का देवी मंदिर, वरदानी मंदिर को नवरात्र पर्व के लिए विशेष रू प से सजाया गया है। मंगलवार को ब्रहम मुहुर्त में पूजा अर्चना होगी। दिन में हवन यज्ञ का आयोजन होगा। नवरात्र के लिए लोगों ने घरों में भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार को नगर में पूजा अर्चना सामग्री विक्रेताओं की दुकानों में खासी भीड़ भाड़ रही। चंडिका मंदिर समिति के सदस्य भुवन पांडेय ने बताया कि मंदिर में नवरात्र पर्व के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस वर्ष मंदिर तक सड़क पहुंच गई है। सड़क बन जाने से अब श्रद्धालुओं का मंदिर तक पहुंचना आसान होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर में पूरे नौ दिन तक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। भगवती चंडिका मंदिर में 14 अप्रैल को भव्य यज्ञ और ब्रह्मा भोज के आयोजन की व्यापक तैयारियां की गई हैं। ======== ऐतिहासिक थल मेले में दूसरे वर्ष भी पड़ी कोरोना की मार, स्थगित थल: वैशाखी पर्व पर होने वाले ऐतिहासिक पौराणिक थल मेले में लगातार दूसरे वर्ष भी कोरोना की मार पड़ी है। थल मेला समिति ने कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस वर्ष भी तीन दिवसीय थल मेला महोत्सव के आयोजन को स्थगित करने का निर्णय लिया है। सोमवार को वर्चुअल बैठक के जरिए हुई बैठक में मेला समिति की कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। बैठक में समिति अध्यक्ष दिनेश चंद्र पाठक, प्रवीण सिंह जंगपांगी, गंगा सिंह मेहता, कृष्ण गोपाल पांगती, अर्जुन सिंह रावत, ज्येष्ठ प्रमुख, सुरेंद्र सिंह पांगती, सुनील सत्याल, मनोज गोस्वामी, महेंद्र सिंह गोस्वामी, सुनील गोस्वामी, मनोहर सत्याल, पप्पू बिष्ट, सीमा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी