समूह ग परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने पर फूटा छात्रों का गुस्सा

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: आगामी 25 नवंबर को समूह ग के अंतर्गत होने वाली अपर निजी सचिव/सहायक स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 04:39 PM (IST)
समूह ग परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने पर फूटा छात्रों का गुस्सा
समूह ग परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने पर फूटा छात्रों का गुस्सा

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: आगामी 25 नवंबर को समूह ग के अंतर्गत होने वाली अपर निजी सचिव/सहायक समीक्षा अधिकारी/कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर की लिखित परीक्षा का केंद्र पिथौरागढ़ नहीं बनाए जाने से सीमांत जिले के छात्र भड़क गए हैं। इसके विरोध में छात्रों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया।

गुरू वार को छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश जोशी के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र अप्टैक तिराहे पर एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि आयोग द्वारा समूह ग की परीक्षा का केंद्र अल्मोड़ा, हल्द्वानी बनाया गया है। परीक्षा केंद्र में पिथौरागढ़ को शामिल नहीं किया गया है, जबकि यहां से समूह ग की परीक्षा देने वाले सैकड़ों अभ्यर्थी हैं। पिथौरागढ़ जैसे बड़े नगर में परीक्षा केंद्र न होना सीमांत जिले के अभ्यर्थियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। अन्यत्र शहरों में परीक्षा देने में अभ्यर्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। छात्र नेता विरेंद्र कन्याल ने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का खामियाजा बेरोजगारों को भोगना पड़ रहा है। यदि सरकार ने अविलंब इस ओर कोई उचित कदम नहीं उठाया तो छात्रसंघ उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। प्रदर्शन करने वालों सोनू सामंत, कोषाध्यक्ष रमेश बिष्ट, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगदीश धामी व महेंद्र रावत, विरेंद्र गिरि आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी