थम गई प्रधानमंत्री आवास योजना की रफ्तार

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: आपदा के चलते सीमांत जिले पिथौरागढ़ के कई गांवों में प्रधानमंत्री

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 10:24 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 10:24 PM (IST)
थम गई प्रधानमंत्री आवास योजना की रफ्तार
थम गई प्रधानमंत्री आवास योजना की रफ्तार

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: आपदा के चलते सीमांत जिले पिथौरागढ़ के कई गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना की रफ्तार थम गई है। कई मकान शुरू ही नहीं हो पाए हैं तो कई आधे अधूरे पड़े हैं।

जिले के सुदूरवर्ती गांव कनार के लिए इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 मकान स्वीकृत किए गए थे, इन मकानों में अक्टूबर माह तक 50 प्रतिशत से अधिक काम हो जाना था, लेकिन आठ मकानों में अभी तक कोई खास काम नहीं हो पाया है। सिर्फ दो ही मकानों का काम चल रहा है। भवनों के विभागीय सत्यापन में यह तथ्य सामने आया कि मानसून काल में सड़क, पैदल मार्ग आदि बंद हो जाने के कारण निर्माण सामग्री गांव तक पहुंच ही नहीं पाई, जिसके चलते ग्रामीण भवन निर्माण का काम शुरू नहीं कर पाए। अक्टूबर माह में इन मकानों का 50 प्रतिशत काम पूरा हो जाना था। इसके बाद ही लाभार्थियों को दूसरी किश्त जारी होती, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं करा पाने वाले ग्रामीणों को दूसरी किश्त के लिए इंतजार करना होगा। ऐसी स्थिति जिले के कई गांवों में है जहां बरसात काल में मार्ग बंद हो जाने के कारण भवन निर्माण सामग्री नहीं पहुंच सकी थी।

chat bot
आपका साथी