सड़क हादसों में छह लोग घायल

पिथौरागढ में अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोग चोटिल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 11:05 PM (IST)
सड़क हादसों में छह लोग घायल
सड़क हादसों में छह लोग घायल

संवाद सूत्र, थल/बरम (पिथौरागढ़) : अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोग चोटिल हो गए। जहां पाला गिरने से लोक निर्माण विभाग का वाहन फिसलकर खाई में जा गिरा तो वहीं एक टाटा सूमो की स्टेयरिग फेल होने से सड़क पर ही पलट गया।

गुरु वार सुबह लोनिवि बेरीनाग के सहायक अभियंता अनिल कन्नौजिया विभागीय वाहन से जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में विभागीय बैठक में भाग लेने के आ रहे थे। वाहन थल-सातसिलिंग मार्ग पर बुंगाछीना के निकट घटीगाड़ के पास पाला गिरने फिसल कर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन के खाई में गिरते ही स्थानीय ग्रामीणों ने खाई में उतरकर सहायक अभियंता कन्नौजिया व चालक सुंदर बोरा को वाहन से निकाल कर सड़क तक लाए। दोनों को हल्की चोटें आई है। स्थानीय लोगों ने दोनों को अपने निजी वाहन से 26 किमी दूर जिला अस्पताल लाए। जहां अब दोनों की हालत सामान्य है।

दूसरी घटना जौलजीबी -मुनस्यारी मार्ग की है। मुनस्यारी में कार्य के लिए ठेकेदार का एक मुंशी टनकपुर से 10 मजदूरों को टाटा सूमो से ला रही था। टाटा सूमो का जौलजीबी से लगभग 25 किमी दूर बगीचाबगड़ के पास स्टेयरिग फेल हो गया और वाहन सड़क पर ही पलट गया, जिससे मजदूरों में चीख पुकार मच गई। टनकपुर निवासी चार मजदूर केशर सिंह, किशन सिंह, रघुवर सिंह और सुरेश भंडारी घायल हो गए। जहां सुरेश भंडारी के पैर में गंभीर चोटें आई है।

------------

बारात लेकर खटीमा जा रही बोलेरो सड़क पर पलटी, तीन घायल

लोहाघाट : पिथौरागढ़ से खटीमा बारात ले कर जा रही बोलेरो वाहन देवराड़ी बैंड के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। वाहन में सवार मां-बेटे सहित पंडित को मामूली चोटें आई हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है। दूसरा वाहन बुक कराकर खटीमा को चले गए। वाहन संख्या यूके 05-2565 पिथौरागढ़ से बारात लेकर गुरुवार को खटीमा जा रही थी। लोहाघाट के समीप देवराड़ी बैंड के पास वाह अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई। वाहन में सवार वाहन चालक दिनेश जोशी (32) पुत्र जमुना दत्त्त जोशी निवासी दिकतोली, पंडित बसंत बल्लभ जोशी (57) पुत्र जनार्दन जोशी निवासी नाकोट, तुलसी देवी (65) पत्नी जमुना दत्त्त जोशी दिकतोली पिथौरागढ़ को मामूली चोटें आई। वाहन चालक दिनेश जोशी और तुलसी देवी दोनों मां-बेटे है। घटना के बाद मौके में पहुंचे एसआइ देवेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि वाहन में आठ लोग सवार थे। जिसमें तीन लोगों को मामूली चोटें आई हुई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी