एकल शिक्षक के भरोसे 23 नौनिहालों का भविष्य, राप्रावि बड़ेत लग्गारोल में पठन-पाठन चौपट

पिथौरागढ़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ेत में सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे स्कूल के 23 विद्यार्थी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 10:44 PM (IST)
एकल शिक्षक के भरोसे 23 नौनिहालों का भविष्य, राप्रावि बड़ेत लग्गारोल में पठन-पाठन चौपट
एकल शिक्षक के भरोसे 23 नौनिहालों का भविष्य, राप्रावि बड़ेत लग्गारोल में पठन-पाठन चौपट

थल, जेएनएन : सरकार भले ही बच्चों को अच्छी शिक्षा व्यवस्था देने के लाख दाव करे, मगर पर्वतीय क्षेत्रों में सरकारी विद्यालयों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। प्रदेश में कई ऐसे सरकारी विद्यालय हैं, जहां कहीं पर शिक्षकों की भारी कमी चल रही है, तो कहीं विद्यालय भवन जर्जर हाल में हैं। इन विषम हालातों के बावजूद नौनिहाल अपने भविष्य की नींव रख रहे हैं।

सीमांत जिले के विकासखंड बेरीनाग व तहसील थल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ेत लग्गा (शानिगांव) को एकल शिक्षक के भरोसे छोड़ा गया है। इस विद्यालय में विगत आठ माह से एकमात्र शिक्षक तैनात है। विद्यालय में वर्तमान में गरीब व एससी वर्ग के 23 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। एकल शिक्षक होने से विद्यालय में पठन-पाठन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। एकल शिक्षकों को शिक्षण कार्य के साथ ही विद्यालय के कार्यालयी संबंधित कार्य भी निपटाने होते हैं। विद्यालयी कार्य से अन्यत्र जाने पर विद्यालय में पठन-पाठन ठप रहता है। जबकि नियमानुसार विद्यालय में कम से कम दो शिक्षक होने चाहिए, मगर आठ माह से अधिक का समय बीतने के बाद भी विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई है। विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती को लेकर अभिभावक कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्राचार कर चुके हैं, मगर जिम्मेदार अधिकारी इस ओर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। जिस कारण अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। अभिभावक अपने नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए अब उन्हें अन्य विद्यालयों में भेजने का मन बना रहे हैं। अभिभावक संघ के अध्यक्ष गणेश राम ने कहा कि यदि अविलंब विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती नहीं गई तो क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। === राप्रावि बड़ेत लग्गा में शीघ्र ही एक और अध्यापक की नियुक्ति की जाएगी। पठन-पाठन में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा।

- तरु ण कुमार पंत, खंड शिक्षाधिकारी, बेरीनाग।

chat bot
आपका साथी