वरिष्ठ वैज्ञानिक पांडेय राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी अवार्ड से सम्मानित

संवाद सहयोगी पिथौरागढ़ डीआरडीओ वैज्ञानिक डॉ. हेमंत कुमार पांडेय को देश के प्रतिष्ठित टेक्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 10:16 PM (IST)
वरिष्ठ वैज्ञानिक पांडेय राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी अवार्ड से सम्मानित
वरिष्ठ वैज्ञानिक पांडेय राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी अवार्ड से सम्मानित

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: डीआरडीओ वैज्ञानिक डॉ. हेमंत कुमार पांडेय को देश के प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार राष्ट्रीय तकनीकी दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन ने प्रदान किया।

डीआरडीओ की पिथौरागढ़ इकाई में कार्यरत डॉ. पांडेय असाध्य चर्म रोग ल्यूकोडर्मा के उपचार के लिए हिमालयी जड़ी बूटियों से दवा तैयार की है। इस दवा का उत्पादन देश की प्रतिष्ठित हर्बल कंपनी ऐमिल कर रही है। कंपनी से डीआरडीओ को 1.5 करोड़ की रायल्टी भी अब तक प्राप्त हो चुकी है। डॉ. पांडेय ने इस दवा का उन्नत संस्करण भी तैयार कर लिया है। जिसके तकनीकी हस्तांतरण की कार्रवाई चल रही है। डॉ. पांडेय इससे पूर्व जड़ी बूटियों से दांत दर्द की दवा, यूवी रेडियेशन क्रीम, हर्बल हेल्थ सप्लीमेंट तैयार कर चुके हैं। जिसके लिए उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। डॉ. पांडेय को पुरस्कार मिलने से सीमांत जिले में खुशी का माहौल है। तमाम वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी