सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर 11वें दिन भी अनशन पर डटा रहा सेना समूह

भगौरा से राईआगर तक सड़क सुधारीकरण करने की मांग को लेकर महादेव संघर्ष सेना समूह का अनशन जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:00 AM (IST)
सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर 11वें दिन भी अनशन पर डटा रहा सेना समूह
सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर 11वें दिन भी अनशन पर डटा रहा सेना समूह

गंगोलीहाट, जेएनएन : भगौरा से राईआगर तक सड़क सुधारीकरण करने की मांग को लेकर महादेव संघर्ष सेना समूह का क्रमिक अनशन 11वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने अनशन स्थल पर पहुंचकर समूह के आंदोलन को जायज ठहराते हुए अपना समर्थन दिया।

11वें दिन समूह के अध्यक्ष आदित्य मेहरा व कुंदन सिंह मेहरा क्रमिक अनशन पर बैठे। इस दौरान अनशनकारियों को समर्थन देने पहुंचे पूर्व विधायक आर्य ने कहा कि वर्ष 2016 में 11 करोड़ की लागत से इस सड़क में पीएमजीएसवाई द्वारा निर्माण कार्य किया गया, मगर कार्य संतोषजनक नहीं किए जाने से आज क्षेत्र की जनता को मजबूरन आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है। आर्य ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार पूर्व में कांग्रेस सरकार में स्वीकृत योजनाओं की अनदेखी कर रही है। इस मौके पर आर्य ने पीएमजीएसवाई व एनएच के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर शीघ्र सड़क सुधारीकरण करने की मांग की। समूह अध्यक्ष मेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने की घोषणा की थी, मगर भगौरा-राईआगर सड़क में बने एक दर्जन से अधिक गड्ढ़े इस घोषणा की पोल खोल रहे हैं। इस मौके पर हयात सिंह बोरा, सुरेश राम, राजन राम, मंजू देवी, महेश लाल, सुरेश चंद्र, शंकर सिंह, बबलू खाती, गणेश बोरा, रितेश रावल, महेश लाल, दिनेश बिष्ट, राजू बोरा, सुंदर सिंह बिष्ट, मोहन कुमार, बहादुर राम, बॉबी पांडे, महेश लाल साह, इंद्र लाल वर्मा, बहादुर सिंह मेहता आदि धरने पर बैठे।

chat bot
आपका साथी