पिल्खी क्षेत्र में बिजली कटौती से ग्रामीण खफा

संसू, मुवानी : विकास खंड बेरीनाग के पिल्खी क्षेत्र में बिजली कटौती से ग्रामीण खफा है। दिन भर बिजली न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:44 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:44 PM (IST)
पिल्खी क्षेत्र में बिजली कटौती से ग्रामीण खफा
पिल्खी क्षेत्र में बिजली कटौती से ग्रामीण खफा

संसू, मुवानी : विकास खंड बेरीनाग के पिल्खी क्षेत्र में बिजली कटौती से ग्रामीण खफा है। दिन भर बिजली नहीं रहने से बच्चों की आनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो चुकी है।

क्षेत्र के राकेश चंद, फकीर भट्ट, माधव भट्ट, कुंदन बोरा, नारायण चंद, ग्राम प्रधान ममता देवी, गोविंद भट्ट, प्रकाश खनका, गोविंद खनका, प्रकाश बिष्ट आदि ने बताया कि बेरीनाग के रामगंगा नदी से लगे गांवों मायल, पिल्खी, गुरिना, रीठा, रैतोली, नैनी आदि गांवों में दिन में बारह बजे से बिजली गुल हो जाती है। इसी दौरान बच्चों की आनलाइन पढ़ाई होती है। विद्यार्थी गृह कार्य नहीं कर पा रहे हैं। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत विभाग से की जा चुकी है, परंतु यह क्षेत्र विकास खंड का अंतिम छोर है जहां तक ऊर्जा निगम के कर्मी नहीं पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि दो दिन के भीतर बिजली की आपूर्ति सामान्य नहीं होने पर ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंच कर ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। तीन हजार से अधिक की आबादी प्रभावित है।

chat bot
आपका साथी