आल वेदर रोड से खतरे में आया ग्रामीण का मकान

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: आल वेदर रोड से धमौड़ गांव के एक ग्रामीण का मकान खतरे में आ गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 10:13 PM (IST)
आल वेदर रोड से खतरे में आया ग्रामीण का मकान
आल वेदर रोड से खतरे में आया ग्रामीण का मकान

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: आल वेदर रोड से धमौड़ गांव के एक ग्रामीण का मकान खतरे में आ गया है। एक अन्य ग्रामीण की काफी भूमि ढह गई। सड़क चौड़ीकरण के बाद सुरक्षा दीवारें नहीं लगाए जाने से क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है। क्षेत्रवासियों ने सुरक्षा इंतजाम नहीं किए जाने पर सड़कों में उतरने की चेतावनी दी है।

टनकपुर से पिथौरागढ़ तक आल वेदर रोड निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके लिए सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर सड़क की चौड़ाई तो बढ़ा दी गई है, लेकिन दीवारों के किनारे सुरक्षा दीवारें नहीं लगाई गई है। इसके चलते ऊंचाई पर बने कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। धमौड़ गांव में चौड़ीकरण के बाद हुए भूस्खलन से गोविंद प्रसाद का मकान खतरे की जद में आ गया है। परिवार के लोग सहमे हुए हैं। गोविंद प्रसाद ने अविलंब मकान की सुरक्षा के प्रबंध किए जाने की मांग प्रशासन से की है। इसी गांव में ललित मोहन अधिकारी की भूमि गुरू वार को हुए भूस्खलन की भेंट चढ़ गई। ग्राम प्रधान कैलास जोशी ने प्रशासन से अविलंब सड़क पर सुरक्षा दीवार लगाए जाने की मांग की हैं। ग्रामीणों ने सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए जाने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी