थल में गणेश पूजन के साथ रामलीला मंचन का शुभारंभ

थल की ऐतिहासिक रामलीला विजयादशमी से शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 10:02 PM (IST)
थल में गणेश पूजन के साथ रामलीला मंचन का शुभारंभ
थल में गणेश पूजन के साथ रामलीला मंचन का शुभारंभ

संवाद सूत्र, बेरीनाग/गंगोलीहाट/थल: थल की ऐतिहासिक रामलीला विजयादशमी से शुरू हो गई है। वहीं, गंगोलीहाट की रामलीला में चौथे दिन दशरथ मरण, चौकोड़ी व बेरीनाग मे 8वें दिन लंका दहन का मंचन किया गया।

थल में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार की प्रात: प्रसिद्ध बालेश्वर महादेव मंदिर में दीया जलाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद गणेश पूजन के साथ 92वीं रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। पूजन कार्यक्रम में कमेटी अध्यक्ष दिनेश चंद्र पाठक, सचिव अर्जुन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष प्रवीण सिंह जंगपांगी, संरक्षक गंगा सिंह मेहता, राजेश पंचपाल, राजा जोशी शामिल थे। गणेश पूजन कार्यक्रम कमेटी उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल पंत ने संपन्न कराया। बेरीनाग: पर्यटन नगरी चौकोड़ी में 8वें दिन शबरी आश्रम में राम-शबरी का मिलने, बाली सुग्रीव युद्ध, सुग्रीव राज्याभिषेक, हनुमान द्वारा लंका दहन करने तक का मंचन हुआ। इससे पूर्व मुख्य अतिथि कपकोट के पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण रहे। बेरीनाग की नागदेव रामलीला में शबरी द्वारा राम को बेर खिलाना, बालि वध से लेकर लंका दहन तक का मंचन हुआ। गंगोलीहाट: श्री महाकाली रामलीला कमेटी एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में महाकाली मंदिर परिसर में चल रही गंगा नाटक मंचन के चौथे दिन सुमंत का विलाप, सुमंत-दशरथ संवाद, श्रवण कुमार लीला मंचन से लेकर दशरथ मरण तक के दृश्यों का मंचन हुआ। चौथे दिन के मंचन में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नारायण राम आर्य, सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नसीमा बानो, आनंद बल्लभ उप्रेती, प्रेम सिंह रावल आदि मौजूद रहे।

पिथौरागढ़: ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र चिमिस्यानौला नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। केंद्र की संचालिका बीके उमा पाठक ने मां के नौ स्वरू पों का बखान किया। कार्यक्रम में बीके गोविंदी खड़ायत, नंदा ऐरी, गीता बिष्ट, गीता जोशी, कमला मखौलिया, जीवंती देवी, चांदनी खोलिया, बीना पाटनी, अंजना जोशी, अंजू बिष्ट, गीता भार्गव, गीता पांडे, गंगा जोशी, भागीरथी देवी, नंदा बिष्ट, विजया जोशी, पुष्पा नेगी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी