सुबाहू और मारिच के पात्रों ने पीपीई किट पहनकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश

पिथौरागढ़ सदर में चल रही रामलीला में सुबाहू और मारिच के पात्रों ने पीपीई किट पहन लोगों को कोरोना से जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 03:53 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 03:53 PM (IST)
सुबाहू और मारिच के पात्रों ने पीपीई किट पहनकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश
सुबाहू और मारिच के पात्रों ने पीपीई किट पहनकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ सदर में चल रही रामलीला में सुबाहू और मारिच के पात्रों ने पीपीई किट पहनकर अभिनय कर लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश भी दिया।

कोविड-19 मानकों के तहत चल रही रामलीला मंचन के दूसरे दिन ताड़क बध, अहिल्या तारण, गोरा पूजन और भगवान राम के पुष्पवाटिका पहुंचने तक प्रसंग का मंचन हुआ। ताड़का के पात्र पंकज बिष्ट ने शानदार अभिनय किया। मारिच की भूमिका कौशल भट्ट, सुबाहू की भूमिका जयेश, विश्वामित्र की भूमिका नीरज जोशी, दशरथ की भूमिका सीबी जोशी, राम की भूमिका अभिषेक कलखुड़िया, लक्ष्मण की भूमिका उत्कर्ष पाटनी, सीता की भूमिका आयुष और गोरा की भूमिका पंकज जुकरिया ने निभाई। मंचन को संपन्न कराने में शुभम साह, राकेश साह, आशीष पुनेठा, अनुराग बसेड़ा, मोहित जोशी ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी