पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

जागरण संवाददाता पिथौरागढ़ जिले में तेज हवाओं के साथ जमकर वर्षा हुई। इस दौरान पिथौरागढ़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 10:58 PM (IST)
पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश
पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: जिले में तेज हवाओं के साथ जमकर वर्षा हुई। इस दौरान पिथौरागढ़ झूलाघाट मार्ग पर सैन्य क्षेत्र में महाराजा के पार्क के पास एक विशाल पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गया। इस दौरान इस स्थान पर वाहन नहीं होने से हादसा टल गया, परंतु घंटों तक मार्ग यातायात के लिए बंद रहा। पुलिस, फायर बिग्रेड और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर पेड़ हटाया।

बुधवार की सायं जिले के सीमांत क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। मुनस्यारी, डीडीहाट, थल और धारचूला में भी जमकर वर्षा हुई। डीडीहाट क्षेत्र में नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है। थल क्षेत्र में देर रात्रि तक वर्षा हुई । अलबत्ता सभी मार्ग खुले रहे। गुरु वार को पिथौरागढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज गरज के साथ वर्षा हुई। इस दौरान तेज हवा के चलते कई स्थानों पर वृक्ष टूट गए। एक घंटे से अधिक समय तक बिजली की आपूर्ति ठप रही। इसी दौरान नगर के निकट महाराजा के पार्क पर विशाल पेड़ गिर गया। पुलिस, फायर बिग्रेड और एसडीआरएफ की टीम द्वारा सड़क पर गिरे वृक्ष को काट कर हटाया गया। इस दौरान दो घंटे तक पिथौरागढ़ से वड्डा, झूलाघाट के बीच यातायात बंद रहा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी