बरातघरों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से नगर में बढ़ रही जाम की समस्या

संवाद सहयोगी पिथौरागढ़ शादी का सीजन शुरू होते ही नगर की सड़कों पर जाम की समस्या पैदा हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 11:18 PM (IST)
बरातघरों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से नगर में बढ़ रही जाम की समस्या
बरातघरों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से नगर में बढ़ रही जाम की समस्या

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: शादी का सीजन शुरू होते ही नगर की सड़कों पर जाम की समस्या पैदा हो गई है। नगर के अधिकांश बरातघरों में वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने से वैवाहिक सीजन में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। सोमवार को बरातों के चलते नगर के विभिन्न मार्गों पर दिनभर जाम लगता रहा। यातायात कर्मियों को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

नगर में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वाहन खड़ा करने के लिए कहीं भी पार्किंग स्थल नहीं है। देवसिंह मैदान के निकट बन रहे निर्माणाधीन पार्किंग स्थल का कार्य अभी अधूरा है। वाहनों के लगातार बढ़ते दबाव के कारण नगर की सड़कों पर जाम की समस्या आम हो चुकी है। शादी-ब्याह के सीजन में समस्या और भी गंभीर हो जाती है। नगर के अधिकांश बरातघरों में वाहन पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। हालांकि जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था तो लागू की गई है, मगर बरात में शामिल होने वाले वाहन सड़क के दोनों ओर वाहन खड़ा कर देते हैं। जिस कारण सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है। बुधवार को नगर के कॉलेज रोड में पांडेगांव के पास करीब डेढ़ घंटे तक लंबा जाम लग गया। जाम में खुशियों की सवारी वाहन भी फंसा रहा। इसी तरह हनुमान मंदिर रोड, पंडा रोड सहित अन्य स्थानों पर भी जाम की समस्या पैदा हुई। ======= बरातघरों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से जाम की समस्या पैदा हो रही है। नगर में वाहन पार्किंग स्थल भी नहीं है। बरात में शामिल होने आए लोग सड़क के दोनों ओर वाहन खड़ा कर रहे हैं। ऐसे वाहनों पर चस्पा चालान की कार्रवाई की जा रही है। जाम से निपटने के लिए पुलिस कर्मी तत्परता से कार्य कर रहे हैं।

- दरबान सिंह, यातायात प्रभारी।

chat bot
आपका साथी