मदकोट से रोपाड़ तक पैदल मार्ग भी खतरनाक

संवाद सूत्र, मदकोट: कस्बे से रोपाड़ गांव को जोड़नेवाला पैदल मार्ग खतरनाक हालत में हैं। मजबूर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 05:46 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 05:46 PM (IST)
मदकोट से रोपाड़ तक पैदल मार्ग भी खतरनाक
मदकोट से रोपाड़ तक पैदल मार्ग भी खतरनाक

संवाद सूत्र, मदकोट: कस्बे से रोपाड़ गांव को जोड़नेवाला पैदल मार्ग खतरनाक हालत में हैं। मजबूर ग्रामीण और छोटे स्कूी बच्चे जान हथेली पर रखकर इसी मार्ग से आवागमन करने को मजबूर हैं। हादसे की आशंका से भयभीत ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब मार्ग को ठीक करने की गुहार लगाई है।

मदकोट से रोपाड़ तक कई दशक पूर्व बना पैदल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मार्ग में लगी कंक्रीट जगह-जगह से उखड़ चुकी है तथा खूब फिसलन भी है। मार्ग के ठीक ऊपर से पत्थर गिरते रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव तक आवागमन के लिए उनके पास यही एकमात्र विकल्प है। ग्रामीणों के साथ ही स्कूलों के बच्चे भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। इन दिनों ग्रामीण अपनी उपज इसी मार्ग से मदकोट कस्बे तक पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन इस मार्ग को ठीक करने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने पुन: तहसील प्रशासन से क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक कराने की मांग करते हुए कहा कि मार्ग ठीक नहीं किया तो ग्रामीणों के लिए सड़कों पर उतरना मजबूरी होगी।

chat bot
आपका साथी