पिथौरागढ़ की रिकी ने नीट में हासिल की सफलता, पाई 830वीं रैंक

पिथौरागढ़ नगर के पियाना वार्ड निवासी रिकी ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:31 PM (IST)
पिथौरागढ़ की रिकी ने नीट में हासिल की सफलता, पाई 830वीं रैंक
पिथौरागढ़ की रिकी ने नीट में हासिल की सफलता, पाई 830वीं रैंक

पिथौरागढ़, जेएनएन : नगर के पियाना वार्ड निवासी रिकी ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। उनकी नीट परीक्षा में आल इंडिया रैंक 830 है। रिकी ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। रिकी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरु जनों को दिया है। मूल रू प से गणाई गंगोली तहसील के ग्राम कुपौला निवासी रिकी के पिता गणेश लाल जिला न्यायालय पिथौरागढ़ में वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक के पद पर कार्यरत हैं व माता सावित्री देवी गृहणी हैं।

chat bot
आपका साथी