दूसरे दिन भी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

संवाद सहयोगी पिथौरागढ़ चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन जिले के प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 11:05 PM (IST)
दूसरे दिन भी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
दूसरे दिन भी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन जिले के प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रविवार को अवकाश का दिन होने से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक देखने को मिली। इस दौरान मां के जयकारों से देवी मंदिर गुंजायमान हो उठे।

रविवार को जिले के उल्का देवी, कामाख्या देवी, कौशल्या देवी, ध्वज की जयंती माता, गुरना माता, वरदानी, चंडिका मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, गंगोलीहाट में महाकाली मंदिर, चामुंडा देवी, पांखू कोटगाड़ी देवी आदि देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर बारी-बारी से मां के दर्शन किए। गुरना मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय के नजदीकी हुड़ेती गांव के कौशल्या देवी मंदिर में प्रात: पुजारी पं. प्रदीप उप्रेती द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर परिसर में दिन भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। यहां देर रात्रि तक मंदिर में भजन-कीर्तनों का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय माहौल में सराबोर हो गया।

chat bot
आपका साथी