सरकार को नहीं है सीमांत के लोगों के दिल की चिंता

पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में हार्ट स्पेशलिस्ट का पद विगत चार वर्षो से रिक्त है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 08:30 PM (IST)
सरकार को नहीं है सीमांत के लोगों के दिल की चिंता
सरकार को नहीं है सीमांत के लोगों के दिल की चिंता

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: सरकार को सीमांत जिले के लोगों के दिल की सेहत की चिंता नहीं है। चार वर्ष बाद भी जिले को हार्ट स्पेशलिस्ट नहीं मिल पाया है। मजबूर मरीज हल्द्वानी, पीलीभीत, बरेली के चक्कर काट रहे हैं।

चार वर्ष पूर्व हार्ट स्पेशलिस्ट के सेवानिवृत्त होने के बाद से ही जिला चिकित्सालय में यह पद रिक्त पड़ा हुआ है। दिल के मरीज जनरल फिजीशियन से राय ले रहे है, स्थिति जरा सी जटिल होने पर मरीजों को जिले से बाहर दौड़ लगानी पड़ रही है। जिले में अब हार्ट डिजीज के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शीतकाल में यह समस्या और गंभीर हो जाती है। विशेषज्ञ बताते हैं कि इस सीजन में दिल के मरीजों को बेहद सावधानी रखने की जरू रत है। राजनैतिक दलों के साथ ही दवा प्रतिनिधि संघ लगातार हार्ट स्पेशलिस्ट की तैनाती किए जाने की मांग उठा रहे हैं, लेकिन सरकार खामोश है। पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सक भेजे जाने की सरकार के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ============ और भी है समस्याएं पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय में हार्ट स्पेशलिस्ट के साथ ही त्वचा रोग विशेषज्ञ का पद भी खाली पड़ा हुआ है। दो वर्ष पूर्व त्चचा रोग विशेषज्ञ का स्थानांतरण होने के बाद से यहां नए चिकित्सक की तैनाती नहीं हुई है। त्वचा संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को भी उपचार के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ रहा है। ========== हार्ट स्पेशलिस्ट और अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के लिए निदेशालय को पत्र भेजे गए हैं। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से लगातार वार्ता की जा रही है।

-डा. एचसी पंत, सीएमओ, पिथौरागढ़।

chat bot
आपका साथी