जिला पंचायत कराएगी बिर्थी फाल और थामरी कुंड का सुंदरीकरण

पिथौरागढ़ जिले के दो बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थलों में अब जिला पंचायत सुंदरीकरण कार्य कराएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:31 PM (IST)
जिला पंचायत कराएगी बिर्थी फाल और थामरी कुंड का सुंदरीकरण
जिला पंचायत कराएगी बिर्थी फाल और थामरी कुंड का सुंदरीकरण

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: जिले के दो बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थलों में अब जिला पंचायत सुंदरीकरण कार्य कराएगी। इसके लिए 32 लाख की धनराशि खर्च की जाएगी।

जिले के मुनस्यारी तहसील के अंतर्गत आने वाला बिर्थी फाल प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन में एक है, लेकिन यहां पर्यटकों के लिए सुविधाएं बेहद कम हैं। कुमाऊं मंडल विकास निगम ने पर्यटकों के लिए आवास गृह बनाया है, लेकिन अन्य सुविधाएं नहीं के बराबर हैं। वर्तमान में पर्यटक इस खूबसूरत झरने को दूर से ही निहारने तक सीमित हैं। जिला पंचायत ने अब पर्यटकों को यहां रोकने के लिए यहां सुंदरीकरण कार्य कराए जाने की योजना बनाई है। इसके लिए 20 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस धनराशि से सौंदर्यीकरण कार्य के साथ ही हट भी बनाई जाएंगी, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक यहां रात गुजार सकें। थामरी कुंड भी जिले के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में एक है। यहां देशी-विदेशी पर्यटक वर्ष भर आते रहते हैं, लेकिन यहां भी पर्यटकों के लिए नाममात्र की ही सुविधाएं हैं। थामरी कुंड के पास हट निर्माण के साथ ही सुंदरीकरण कार्य कराए जाने के लिए जिला पंचायत 12 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। बड़ौली गांव के बांसखेड़ा में भी पर्यटन विकास के लिए आधारभूत सुविधाएं जुटाने का फैसला जिला पंचायत ने किया है।

जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चंडिका घाट के लिए एक और संपर्क मार्ग बनाने का फैसला जिला पंचायत ने लिया है। तुलानी से मंदिर तक बनने वाली इस संपर्क मार्ग में 15.48 लाख की धनराशि खर्च की जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने बताया कि जिला पंचायत पर्यटन स्थलों के विकास के लिए प्रयास कर रही है, इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

chat bot
आपका साथी