जिस नंबर से आप सम्पर्क करना चाहते हैं वो अभी स्विच ऑफ है..

पिथौरागढ़ जिले की बीएसएनएल संचार सेवा तीसरे दिन भी पटरी पर नहीं आई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:21 AM (IST)
जिस नंबर से आप सम्पर्क करना चाहते हैं वो अभी स्विच ऑफ है..
जिस नंबर से आप सम्पर्क करना चाहते हैं वो अभी स्विच ऑफ है..

पिथौरागढ़, जेएनएन : जिले की बीएसएनएल संचार सेवा तीसरे दिन भी पटरी पर नहीं आई। मोबाइल सेवा के साथ ही इंटरनेट सेवा बाधित रहने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परेशानी झेल रहे लोगों में अब विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है।

तीन रोज पूर्व अल्मोड़ा बीएसएनएल के एक्सचेंज में आग लग जाने से पिथौरागढ़ जिले की मोबाइल संचार सेवा ठप हो गई थी। गुरुवार को प्रात: 10 बजे सेवा बहाल हुई, लेकिन पूरे दिन सेवा में व्यवधान चलता रहा। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ रही है। इस क्षेत्र में संचार की दूसरी कोई व्यवस्था नहीं है। शुक्रवार को तीसरे दिन भी बीएसएनएल की संचार सेवा पूरी तरह पटरी पर नहीं आई। दोपहर तक मोबाइल फोन ठप रहे। नंबर मिलाने पर स्विच्ड ऑफ का ही मैसेज आता रहा। लोग संपर्क साधने के लिए घंटों परेशान रहे। इंटरनेट सेवाओं में व्यवधान से साइबर कैफे संचालकों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। साइबर कैफे में कोरोना संकट के चलते पहले ही काम काफी कम है। ऊपर से संचार सेवा बाधित होने से उनकी दिक्कत और बढ़ गई है। बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि में भी कामकाज प्रभावित रहा। विभाग ने दोहराया है कि बारिश के चलते कुछ स्थानों पर लाइनों में दिक्कत आई थी, जिसे दूर कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी