देशभक्ति से ओतप्रोत हुए लोग, बच्चों में दिखा उत्साह

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: सेना की पंचशूल ब्रिगेड के तत्वाधान में लगाई गई हथियार व उपकरण प्रद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:20 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:20 PM (IST)
देशभक्ति से ओतप्रोत हुए लोग, बच्चों में दिखा उत्साह
देशभक्ति से ओतप्रोत हुए लोग, बच्चों में दिखा उत्साह

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: सेना की पंचशूल ब्रिगेड के तत्वाधान में लगाई गई हथियार व उपकरण प्रदर्शनी का शुक्रवार को समापन हुआ। दो दिवसीय प्रदर्शनी में सेना की ओर से लगाए गए अत्याधुनिक हथियार व उपकरण को देखने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग, हर आयु वर्ग के लोग मौजूद रहे।

भारतीय सेना की ओर से अपनी सेना को जाने कार्यक्रम के तहत मैत्री मैदान में दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें सेना की ओर से युद्ध में प्रयोग किए जाने वाले अत्याधुनिक हथियारों व उपकरणों को प्रदर्शित किया गया। इसके जरिए लोगों को सेना की वीरता व साहस से रुबरू कराया गया। छात्रों ने इंसास रायफल, एके 47 रायफल, लाइट मशीन गन, स्नाइपर रायफल एवं पिस्टल के बारे में जानकारी जुटाई। जवानों ने मोर्टार व दूरबीन के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रदर्शनी का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। देश की रक्षा करने में सक्षम भारतीय सेना के जवानों के बीच अपनापन पाकर बच्चे, युवा, बुजुर्ग महिलाएं सभी भावविभोर हो गए। बिग्रेड कमांडर कर्नल रोहिताश शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य सीमांत जिले की आम जनता को सेना के प्रति जागरू क करना व युवाओं का रु झान सेना में भर्ती होकर देश प्रेम का जज्बा पैदा करना था। उन्होंने बताया कि सेना द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी