पिथौरागढ़ में विश्व रक्तदान दिवस पर छह गांवों के लोगों ने एकत्रित किया 33 यूनिट रक्त

विश्व रक्तदान दिवस पर पिथौरागढ़ जिले के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने 33 यूनिट रक्तदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:29 PM (IST)
पिथौरागढ़ में विश्व रक्तदान दिवस पर छह गांवों के लोगों ने एकत्रित किया 33 यूनिट रक्त
पिथौरागढ़ में विश्व रक्तदान दिवस पर छह गांवों के लोगों ने एकत्रित किया 33 यूनिट रक्त

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : विश्व रक्तदान दिवस पर आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने विषाड़ महादेव गांव में रक्तदान किया। ग्रामीणों ने 33 यूनिट रक्तदान किया।

आदिशक्ति आशीष फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित शिविर में विषाड़, महादेव, कूचा, पांगला, रावलगांव, थरकोट, बालाकोट, मासूं आदि गांवों के 33 लोगों ने रक्तदान किया। इनमें फाउंडेशन के राजेंद्र सिंह मेहता ने कहा कि क्षेत्र में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के लोगों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। शिविर में मौजूद ब्लड बैंक के प्रभारी डा.नरेंद्र शर्मा ने ग्रामीणों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान जीवन में सबसे बड़ा दान है। रक्तदान से कई मरीजों की जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्तदान करने वालों में विक्रम कन्याल, गौरव कल्पासी, योगेश कल्पासी, सूरज, गौरव, सुरेंद्र, जितेंद्र, जुगल किशोर, दीपक, अनिल, हयात, सोनू, योगेश, मोहित, मुकेश कुमार, मनीष, सूरज, चंचल, ललित, नीतिश, महेश, गिरीश, गोकुल, संजय, कमल आदि शामिल थे।

---

चम्पावत जिला अस्पताल में छह यूनिट रक्तदान संवाद सहयोगी, चम्पावत : विश्व रक्तदान दिवस पर सोमवार को जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन शिविर लगाया गया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोंगों ने रक्तदान किया। टनकपुर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी उर्फ पिंकी के अलावा भाजयुमो नगर अध्यक्ष गौरव पांडेय, संगठन के ललित देउपा, नीरज बिष्ट, अरुण पाडेय आदि रक्तदान करने वालों में शामिल थे। अस्पताल की पैथोलॉजिस्ट डा. राशि भटनागर ने बताया कि शिविर में कुल छह यूनिट रक्तदान हुआ। इधर, रक्तदान दिवस पर क्वैरालाघाटी के पीएलवी प्रकाश चंद्र जोशी शूल, टनकपुर के पीएलवी अजय गुरुरानी व लोहाघाट की पीएलवी रेनू गड़कोटी ने लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा दान किया गया रक्त किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है। उन्होंने स्वस्थ लोगों से रक्तदान करने और हमेशा अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी रखने की अपील की।

chat bot
आपका साथी