दैनिक जागरण की अपील पर सीमांत जिला पिथौरागढ़ में जुटे लोग

कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पिथौरागढ़ जिले में विभिन्न संगठन एकत्रित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:13 PM (IST)
दैनिक जागरण की अपील पर सीमांत जिला पिथौरागढ़ में जुटे लोग
दैनिक जागरण की अपील पर सीमांत जिला पिथौरागढ़ में जुटे लोग

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़ : कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न धर्म के लोगों के साथ आम जन भी दैनिक जागरण की प्रार्थना सभा का हिस्सा बने। सदर रामलीला मैदान में तीन धर्मगुरु ओं की मौजूदगी में हवन किया गया। इस मौके पर लोगों ने अपने घरों में भी दिवंगत लोगों को नमक किया। रामलीला मैदान में जिले की प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, सरदार हरजीत सिंह बाबा, मुस्लिम समुदाय के जावेद खान सहित विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, आम जन ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। स्वामी गुरु कुलानंद कच्चाहारी के निर्देशन में हवन किया गया। इस मौके पर कोरोना से दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई व संक्रमितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ रामलीला मैदान में हवन के साथ हुआ। इस मौके पर स्वामी गुरु कुलानंद कच्चाहारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में हवन का विशेष महत्व है। इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुति दी गई।

समाज सेवी जुगल किशोर पांडेय ने कहा कि दैनिक जागरण जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर आगे आता है। उन्होंने वर्तमान दौर में सर्वधर्म प्रार्थना को सकारात्मक बताया। जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा, पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मनोज सामंत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विद्यासागर कापड़ी, जिला क्रीड़ाधिकारी संजीव पौरी, एसडीएच राइंका प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक, समाज सेवी डीएन भट्ट, जुगल किशोर पांडेय, पर्यावरण प्रेमी मोहन पाठक, दिनेश गुरु रानी, वन रेंजर दिनेश जोशी, शिक्षाविद जीएस बोरा, समाज सेवी सुशीला नागी, लोकगायक सुरेश प्रसाद सुरीला, पीडी भट्ट, बीबी भट्ट, गोलू पाठक, दीपक वल्दिया, विमल जोशी, हिमांशु टम्टा सहित अन्य लोगों ने आहुति दी। दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई । साथ ही शांति पाठ का आयोजन किया गया। बाद में लंदन फोर्ट के निकट ऑक्सीजन बढ़ाने वाले पौधे रोपे गए।

जो जहां है, वहां थीम के तहत शिक्षाविद् अशोक पंत, योग प्रशिक्षक एवं रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष ललित पंत, नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. आरपी खर्कवाल सहित कई लोगों ने अपने घरों में दो पल का समय निकाल कर कोरोना से दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति को श्रद्धांजलि दी।

---

मानसरोवर यात्रा के प्रवेश द्वार भी प्रार्थना

नेपाल सीमा से लगे कैलास मानसरोवर यात्रा के प्रवेश द्वार काली और गोरी नदी के संगम स्थल पर जौलजीबी में फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रार्थना सभा में प्रतिभाग किया। श्रद्धांजलि देने वालों में भारत-नेपाल पुल पर तैनात पुल कमांडर जौलजीबी, व्यापार संघ अध्यक्ष धीरेंद्र धर्मशक्तू, खीमराज जोशी, बेबी, आशा देवी, आशा, रोशन भट्ट, आयुष, जतिन, सूरज आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी