पिथौरागढ़ में पारस, अनुज और सागर ने जीते अपने-अपने मुकाबले

पिथौरागढ़ खेल विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय अंडर-15 बाक्सिंग प्रतियोगिता में पारस अनुज व सागर ने अपने-अपने मैच जीत लिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:26 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:26 PM (IST)
पिथौरागढ़ में पारस, अनुज और सागर ने जीते अपने-अपने मुकाबले
पिथौरागढ़ में पारस, अनुज और सागर ने जीते अपने-अपने मुकाबले

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : खेल विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय अंडर-15 बाक्सिंग प्रतियोगिता बुधवार को स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में शुरू हुई। पहले रोज दो दर्जन से अधिक मुकाबले खेले गए। इस दौरान पारस कापड़ी, अनुज ऐरी और सागर सिहं, अमित नेगी, निखिल खड़ायत, सक्षम चंद, अभय लुंठी ने अपने-अपने मुकाबले जीत फाइनल में प्रवेश किया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी ने बताया कि फाइनल मुकाबले गरुवार को खेले जाएंगे। बुधवार को खेले गए मुकाबले टेक्निकल आफिशियल्स कै.देवी चंद, जनार्दन वल्दिया, प्रकाश थापा, सुनीता मेहता, निखिल महर, अर्जुन कसन्याल, राजेंद्र भाटिया, मान सिंह खोलिया, संतोष टम्टा की देखरेख में कराई गई। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिलेभर से प्रतिभागी जिला मुख्यालय पहुंचे हैं। इससे पूर्व मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी वीरेंद्र रावत और विशिष्ट अतिथि बाक्सिंग संघ के बहादुर सिंह बोहरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबलों की शुरुआत कराई।

---

भजनपुर इलेवन का अगले चक्र में प्रवेश

संसू, बनबसा : कै. स्व. भूपाल सिंह थापा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे मुकाबले में भजनपुर इलेवन ने चंदफार्म इलेवन को हरा अगले चक्र में प्रवेश किया।

बुधवार को चूनाभट्टा स्थित मिनी स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता का चौथा मुकाबला चंदफार्म इलेवन और भजनपुर इलेवन के बीच हुआ। टास जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए चंद फार्म इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में विकेट खोकर 105 रन बनाए। चंदफार्म इलेवन की ओर से सबसे अधिक 26 रन दिनेश ने बनाए। भजनपुर इलेवन के गेंदबाज पंकज ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। भजनपुर इलेवन की टीम ने बिना विकेट खोए मुकाबला जीत लिया। विजेता टीम की ओर से सबसे अधिक 66 रन निक्की चंद ने बनाए। मैच के निर्णायक सूरज सक्सेना और नितिन जोशी रहे। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर के वरिष्ठ व्यापारी ललित चौधरी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर आयोजक कमेटी के अध्यक्ष जंग बहादुर थापा, जगदीश चंद, दीपक सक्सेना आदि मौजूद रहे।

---

खेल--कुनाल ने जीता गोल्ड

संस, टनकपुर : राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के छात्र कुनाल धामी ने अल्मोड़ा में आयोजित अतंर महाविद्यालयी बाक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 55-60 किलोग्राम भार वर्ग में उपलब्धि प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के अभिषेक कुमार व नरेन्द्र सिंह ने भी सिल्वर मेडल जीते। कालेज के क्रीड़ा प्रभारी डा. पंकज उप्रेती ने बताया कि अल्मोड़ा में मिली सफलता के बाद कुनाल रुद्रपुर में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं महाविद्यालय की महिला हाकी टीम पिथौरागढ़ में होने जा रही अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता की तैयारी में जुटी है।

chat bot
आपका साथी