परिचय में ही निकल गया पंचायतों का एक वर्ष

पिथौरागढ़ जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों का एक वर्ष सिर्फ परिचयात्मक बैठक में ही निकल गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:23 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:23 PM (IST)
परिचय में ही निकल गया पंचायतों का एक वर्ष
परिचय में ही निकल गया पंचायतों का एक वर्ष

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों का एक वर्ष सिर्फ परिचयात्मक बैठक में ही निकल गया। कोविड-19 के चलते ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत की एक भी बैठक नहीं हो पाई। बैठक नहीं होने से पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास का खाका नहीं खींच पाए। मतदाताओं से किए गए वायदे पूरे नहीं कर पाए पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाए जाने की मांग प्रदेश सरकार से की है।

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि पंचायत चुनावों के परिणामों की घोषणा हुए एक वर्ष पूरा हो चुका है। नियमानुसार इस अवधि में पंचायत के प्रत्येक स्तर पर चार बैठक हो जानी चाहिए, लेकिन कोविड-19 के चलते एक भी बैठक नहीं हो पाई है। पंचायतों में अब तक सिर्फ परिचयात्मक बैठक हुई है। पंचायतों में विकास का कोई खाका नहीं खींचा जा सका है। कोविड-19 के चलते वर्तमान में राज्य सरकार भी आर्थिक दबाव में है, जिसका असर पंचायतों के बजट पर साफ देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने चुनावों के दौरान अपने क्षेत्र की जनता से विकास के तमाम वायदे किए थे, जो बैठकें नहीं होने से पूरे नहीं हो पाए हैं। इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने पंचायतों के कार्यकाल में एक वर्ष की बढ़ोत्तरी के लिए एक्ट में संशोधन कर कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यकाल नहीं बढ़ाए जाने की स्थिति में पंचायत प्रतिनिधि आंदोलन को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी