पिथौरागढ़ की निवेदिता ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

सीमांत जिले पिथौरागढ़ की निवेदिता ने हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय यूथ बाक्सिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:47 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:47 PM (IST)
पिथौरागढ़ की निवेदिता ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
पिथौरागढ़ की निवेदिता ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ की निवेदिता ने हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय यूथ ग‌र्ल्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित की। निवेदिता ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर सीमांत जिले को गौरवान्वित किया है।

20 से 23 जुलाई तक हरियाणा के रोहतक में आयोजित यूथ ग‌र्ल्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के 48 किलो भार वर्ग में निवेदिता ने शानदार प्रदर्शन किया। निवेदिता ने फाइनल मुकाबले में हरियाणा की गीतिका को 3-2 के अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले गीतिका स्वीडन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। पिथौरागढ़ के बॉक्सिंग कोच प्रकाश जंग थापा से बॉक्सिंग की बारीकियां सीखने वाली निवेदिता का चयन खेलो इंडिया स्कीम के तहत नेशनल एकेडमी रोहतक के लिए हुआ। वर्तमान में वे रोहतक में प्रशिक्षण ले रही हैं। निवेदिता की इस उपलब्धि पर पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल, विधायक चंद्रा पंत, जिलाधिकारी आनंद स्वरू प, अर्जुन अवार्डी हरिदत्त कापड़ी, जिला क्रीड़ाधिकारी संजीव पौरी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। =========== इंजीनियरिग कॉलेज में मिली एनएसएस की स्वीकृति

टनकपुर : डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, युवा कल्याण विभाग, देहरादून द्वारा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा प्रकोष्ठ के अंतर्गत इकाई के रूप में स्वीकृति प्रदान हो गई है। संस्थान के निदेशक डा. अमित अग्रवाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने निदेशालय युवा कल्याण विभाग देहरादून का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही एनएसएस की वार्षिक कार्य योजना के अनुरूप टनकपुर व समीपवर्ती क्षेत्रों में संस्थान द्वारा एनएसएस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इससे संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अपना व्यक्तिगत विकास कर सकेंगे। संस्थान की ओर से शिक्षक अलप महर को एनएसएस कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना संबंधी अनुमति मिलने पर संस्थान के शिक्षक पंकज कुंवर, हिमाशु शाह, सूर्य प्रकाश चौहान, मानवेन्द्र सिंह चौहान, डा. राहुल क्षेत्री, नितेश फुलेरा व हिमानी खर्कवाल आदि ने खुशी जताई है।

chat bot
आपका साथी