एनएच ने खड़े किए हाथ अब टीएचडीसी करेगी क्रोनिक जोन का ट्रीटमेंट

टीएचडीसी करेगी क्रोनिक जोन का ट्रीटमेंट किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 06:36 PM (IST)
एनएच ने खड़े किए हाथ अब टीएचडीसी करेगी क्रोनिक जोन का ट्रीटमेंट
एनएच ने खड़े किए हाथ अब टीएचडीसी करेगी क्रोनिक जोन का ट्रीटमेंट

भू वैज्ञानिकों ने शुरू किया सर्वे चुपकोट, दिल्ली बैंड, भारतोली और धौन में आ रही है बार-बार मलबा गिरने की समस्या फोटो फाइल: 17 पीटीएच 02

परिचय: ऑल वेदर रोड में आया मलबा

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: पिथौरागढ़- टनकपुर ऑल वेदर रोड में लगातार गिर रहे मलबे की समस्या के निस्तारण में एनएच ने हाथ खड़े कर दिए हैं। अब इस समस्या का समाधान टीएचडीसी(टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन) करेगी।

पिथौरागढ़ से टनकपुर तक बनाई गई ऑल वेदर रोड में चुपकोट, दिल्ली बैंड, भारतोली, धौन सहित दर्जन भर स्थानों में लगातार मलबा गिर रहा है। एक तरह से ये स्थल क्रानिक जोन बन गए हैं। इन स्थलों पर लंबे समय तक मलबा गिरने की आशंका जताई जा रही है। मानसून के पहले चरण में हुई भारी बारिश से ऑल वेदर रोड तीन दिनों तक बंद रही। अभी भी भारतोली के पास लगातार मलबा गिरने से हर रोज डेढ़ से दो घंटे यातायात रोकना पड़ रहा है। एक हजार करोड़ की लागत से बनी इस सड़क में मलबा गिरने की समस्या का एनएच समाधान नहीं कर पा रहा है।

केंद्र सरकार ने अब ऑल वेदर रोड में मलबा गिरने की समस्या के स्थायी समाधान के लिए टीएचडीसी को जिम्मेदारी दी है। टीएचडीसी के भू वैज्ञानिकों की टीम पिथौरागढ़ से टनकपुर तक बने क्रानिक जोन का दो बार स्थलीय निरीक्षण कर चुकी है। स्थलीय निरीक्षण के बाद इन स्थलों की भूगर्भीय स्थिति पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस रिपोर्ट के आधार पर ट्रीटमेंट का प्रस्ताव बनेगा। इसके बाद स्थायी समाधान के लिए पहल होगी। ऑल वेदर रोड पर गिर रहे मलबे के स्थायी समाधान के लिए टीएचडीसी के भू वैज्ञानिकों की टीम पिथौरागढ़ से टनकपुर तक के क्रोनिक जोन का निरीक्षण कर चुकी है। टीएचडीसी समस्या के स्थायी समाधान का प्रस्ताव तैयार करेगा। पीएल चौधरी, सहायक अभियंता एनएच

chat bot
आपका साथी