नेपाल सीमा पर लगे अल्ट्रासाउंड पर भी रखी जाए नजर

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: भारत नेपाल सीमा पर स्थित कस्बों में चीन निर्मित अल्ट्रासाउंड मशीनो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 10:14 PM (IST)
नेपाल सीमा पर लगे अल्ट्रासाउंड पर भी रखी जाए नजर
नेपाल सीमा पर लगे अल्ट्रासाउंड पर भी रखी जाए नजर

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: भारत नेपाल सीमा पर स्थित कस्बों में चीन निर्मित अल्ट्रासाउंड मशीनों से गर्भ का परीक्षण किया जा रहा है। लिंग परीक्षण पर रोक लगाने के लिए नेपाल जाने वाली 20 से 35 वर्ष की महिलाओं के नाम, पता और उनके मोबाइल नंबरों की इंट्री किए जाने की मांग की गई है।

यह मांग शुक्र वार को जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु से शिष्टाचार भेंट करने गए सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा की गई । सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर पिथौरागढ़ और चम्पावत जनपदों में जिन स्थानों पर झूलापुल है वहां पर चीन निर्मित अल्ट्रासाउंड मशीनों से जांच की जाती है। जिसे देखते हुए उन्होंने भारत से नेपाल जाने वाली 20 से 35 वर्ष की महिलाओं के नाम, पता और उनके मोबाइल नंबर पुल पर तैनात पुलिस द्वारा रजिस्टर में अंकित करने की मांग की गई। उन्होंने कहा दोनों जिलों में धारचूला, बलुवाकोट , जौलजीवी, झूलाघाट , टनकपुर , बनबसा में दोनों देशों के बीच आवाजाही होती है। भारत से भी महिलाएं जांच के लिए नेपाल जा सकती हैं , जिसे देखते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की गई । सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर मे गैस सिलेंडरों की आपूर्ति घर तक कराने की मांग करते हुए कहा कि तीस किलो वजन का सिलेंडर महिलाएं और बुजुर्ग नहीं ढो सकते हैं। एसपी से मिलने वालों में सामाजिक चिंतक तारा सिंह और ललित शौर्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी