बारमो, भराड़ी के ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग पूरी, शुरू हुआ सड़क का निर्माण

डीडीहाट के विधायक विशन चुफाल ने बारमो भराड़ी रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 05:33 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:33 AM (IST)
बारमो, भराड़ी के ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग पूरी, शुरू  हुआ सड़क का निर्माण
बारमो, भराड़ी के ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग पूरी, शुरू हुआ सड़क का निर्माण

पिथौरागढ़, जेएनएन : डीडीहाट तहसील के बारमो, भराड़ी क्षेत्र के लोगों की वर्षो पुरानी मांग अब जल्द ही पूरी हो जाएगी। इन गांवों के लिए तीन किलोमीटर लंबी सड़क का काम शुरू हो गया है। सड़क का निर्माण हो जाने से एक हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा।

विधायक विशन सिंह चुफाल ने सड़क का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डीडीहाट विधानसभा के अंतर्गत अधिकांश गांव सड़कों से जुड़ चुके हैं। कुछ ही गांव शेष हैं, जिनके लिए शीघ्र सड़कों की स्वीकृति मिल जाएगी। स्वीकृति मिलते ही सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बारमो-भराड़ी सड़क को क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए जल्द से जल्द सड़क को पूरा करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व बारमो पहुंचने पर क्षेत्र की जनता ने ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर लोनिवि के सहायक अभियंता सुनील कुमार, हर्षित जोशी, ठेकेदार रवि लुंठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश कोहली, मुन्ना धामी, खड़क सिंह आदि मौजूद थे। सड़क स्वीकृति के लिए क्षेत्र की जनता ने विधायक चुफाल का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी