सेराघाट-बुसैल सड़क का होगा डामरीकरण, विधायक मीना गंगोला ने किया कार्य का शुभारंभ

गणाईगंगोली तहसील के अंतर्गत सेराघाट से बुसैल सड़क के डामरीकरण कार्य का शुभारंभ विधायक मीना ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:13 AM (IST)
सेराघाट-बुसैल सड़क का होगा डामरीकरण, विधायक मीना गंगोला ने किया कार्य का शुभारंभ
सेराघाट-बुसैल सड़क का होगा डामरीकरण, विधायक मीना गंगोला ने किया कार्य का शुभारंभ

गणाईगंगोली (पिथौरागढ़), जेएनएन : गणाईगंगोली तहसील के अंतर्गत सेराघाट से बुसैल सड़क के दिन बदलने जा रहे हैं। सात किमी लंबी सड़क के डामरीकरण के लिए धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। विधायक ने सड़क डामरीकरण का कार्य का शुभारंभ किया।

सेराघाट से बुसैल तक पूर्व में बनी सड़क के डामरीकरण की मांग की जा रही थी। मार्ग डामरीकरण नहीं होने से वाहनों के संचालन में भी दिक्कत हो रही थी। इस मार्ग डामरीकरण के लिए विधायक मीना गंगोला के प्रयास से शासन द्वारा तीन करोड़ ग्यारह लाख की धनराशि स्वीकृत हुई थी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़क सेराघाट-बुसैल सड़क के डामरीकरण कार्य का विधायक मीना गंगोला ने सेराघाट में फीता काट कर कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सड़क डामरीकरण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के लिए विभाग को निर्देशित किया गया है।

उद्घाटन अवसर पर गोकुल गंगोला, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन ग्वासीकोटी, ग्राम प्रधान नियोलिया सेरा के सुरेश नियोलिया, दरपान सिंह बोहरा, पूर्व प्रधान नारायण ग्वासीकोटी, प्रधान कुंदन सिंह बोहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य जगत सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। सड़क के डामरीकरण होने से पांच हजार की आबादी लाभान्वित होगी ।

chat bot
आपका साथी