आंदोलन की उपेक्षा से आहत चिकित्सा चतुर्थ श्रेणी कर्मी कल से करेंगे भूख हड़ताल

एक पखवाड़े से चल रहे आंदोलन की सुध नहीं लिए जाने से नाराज चिकित्सा चतुर्थ कर्मी कल से भूख हड़ताल करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:00 AM (IST)
आंदोलन की उपेक्षा से आहत चिकित्सा चतुर्थ श्रेणी कर्मी कल से करेंगे भूख हड़ताल
आंदोलन की उपेक्षा से आहत चिकित्सा चतुर्थ श्रेणी कर्मी कल से करेंगे भूख हड़ताल

पिथौरागढ़, जेएनएन : एक पखवाड़े से चल रहे आंदोलन की सुध नहीं लिए जाने से नाराज चिकित्सा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने 24 सितंबर से भूख हड़ताल का ऐलान किया है। कर्मचारी भूख हड़ताल के साथ ही अपना काम भी जारी रखेंगे।

पदोन्नति और वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने 15 वें रोज जिला चिकित्सालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि अब तक सरकार ने उनके आंदोलन की कोई सुध नहीं ली है। वार्ता के लिए कोई पहल नहीं होने से साफ है कि सरकार को आंदोलन की कोई चिंता नहीं है। कर्मचारियों ने कहा कि 23 सितंबर तक दो सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता नहीं की जाती है तो 24 सितंबर से कर्मचारी बगैर अन्न ग्रहण किए ड्यूटी करेंगे। इस दौरान कर्मचारियों के साथ कोई हादसा होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और विभाग की होगी। प्रदर्शन करने वालों में ललित साह, सुरेश बिष्ट, शंकर, हेमा, माया, भूपेंद्र चंद, ममता चंद, प्रकाश, कुंडल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी